Alia से Rani बनने का सफर बेहद प्यारा है। एक सिंपल सी लड़की कैसे अपनी खूबसूरती पर निखार कर और भी ज्यादा खूबसूरत बन जाती है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस Alia Bhatt ने शेयर किया है। उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बीटीएस वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर वह आलिया से गर्जियास रानी चटर्जी कैसे बनी थीं।

वीडियो मैं आप देख सकते हैं की सिंपल सी Alia Bhatt कैसे अपनी खूबसूरती को निखारते हुए नजर आए हैं। सबसे पहले मेकअप आर्टिस्ट उनका बेस मेकअप करते हुए नजर आए हैं। इसके बाद आई मेकअप से उनकी आंखों को खूबसूरत बनाया है। बाद में फीचर्स को हाईलाइट करते हुए मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें बेहद खूबसूरत अंदाज में तैयार किया है। शिफॉन की साड़ी और माथे पर लगाई हुई बिंदी, कानों में झुमके पहने बेहतरीन अंदाज में Alia बदल गई है… रानी के लुक में। Alia Bhatt ने अपने चेंज होते हुए ट्रांसफॉर्मेशन का यह वीडियो शेयर किया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

https://www.instagram.com/reel/Cvr27R9Af9m/?igshid=NjFhOGMzYTE3ZQ==

इस वीडियो को शेयर करते हुए Alia Bhatt ने कैप्शन में लिखा, “रानी बनने का सफर। प्रेम कहानी को इतना प्यार देने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद।” Alia के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।Ranveer Singh ने भी आलिया भट्ट के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।