अर्जुंदा. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज बालोद जिला के अर्जुंदा में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास यात्रा का विरोध करती है, सिर्फ सत्ता के लिए. मुख्यमंत्री ने सीडी कांड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कहां तक जा सकती है… आप सब सावधान रहिएगा. सीबीआई जांच को लेकर हुई सियासी बयानबाजी पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा – भई जब आपने सीडी दिखाई है तो पूछताछ भी आपसे ही होगी ना .     

विकास यात्रा के दौरान अर्जुंदा में मुख्यमंत्री की सभा में मौजूद लोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल में गुंडरदेही इलाके में इस तरह का जनसैलाब नहीं देखा. बालोद के जिला बनने के बाद से इलाके में विकास की बयार बह गई है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिले को कई करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि मैं काम गिनाने नहीं आया हूं, विकास यात्रा को मैं तीर्थ यात्रा कहता हूं. मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. कांग्रेस के शासन 60 साल को याद करो गरीबी,भूखमरी का आलम था. कांग्रेस ने महज नारा देकर अपना काम निकाला. हमने आम जनता की समस्या को समझी 1 रुपए किलो चावल दिया, स्वास्थ्य बीमा दिया, बालोद को जिला बनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई घर ऐसा नहीं रहेगा जहां बिजली नहीं पहुंची है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयुष्मान भारत का भी जिक्र किया .मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी.

21वीं शताब्दी में हर युवक के हाथ में स्मार्ट फोन होना चाहिए इसलिए हम जल्द 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कांग्रेस के मित्रों को कहना चाहता हूं ये है विकास.