शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह के नाम की घोषणा कर दी है। कई नामों पर विराम लगने के बाद अंत में उनका नाम अचानक सामने आने से हर कोई हैरान रह गया। कहा जा रहा है कि इससे पहले मीनाक्षी नटराजन का नाम तय किया गया था।
दिल्ली से एमपी के नेताओं को इसकी पुष्टि कर दी गई थी कि मीनाक्षी को ही राज्यसभा भेजा जाएगा। लेकिन इस बीच पार्टी ने अपनी रणनीति बदल दी और अशोक सिंह का नाम आगे कर दिया। अब ऐसे में सबके मन में यह सवाल है कि आखिर समय में रणनीति में बदलाव क्यों किया गया।
अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाने पर कमलनाथ क्या बोले? घोषणा होते ही…
दरअसल आज सुबह करीब 10 बजे पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन का नाम पार्टी की ओर से फाइनल था। प्रदेश के नेताओं ने मीनाक्षी नटराजन के नाम पर असहमति जताई थी। मध्यप्रदेश के नेताओं ने अलाकामान को ये संकेत दिए कि मीनाक्षी नटराजन का नाम आने से क्रॉस वोटिंग हो सकती है। विधायकों के क्रॉस वोटिंग के संकेत के बाद राज्यसभा सीट के समीकरण बदले गए।
हवस ऐसी कि 7 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा, चॉकलेट का लालच देकर नाबालिग के साथ किया गंदा काम
क्रॉस वोटिंग को लेकर दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दिल्ली के नेताओं ने बातचीत की। सभी के सहमति के बाद आखिरी समय पर पूरा समीकरण बदल गया और अशोक सिंह के नाम पर सहमति जताने के बाद इसका ऐलान कर दिया गया।
आदिवासी युवक को पीटने का मामला: मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण हुआ जमींदोज
बता दें कि मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के युवा टीम की महत्वपूर्ण सदस्य हैं। राहुल गांधी का करीबी होने के चलते राज्यसभा के लिए उनका नाम सामने आया था। वहीं अशोक सिंह ओबीसी वर्ग से आते हैं। उन्हें यदुवंशी होने का फायदा मिला है। सिंह ज्योतिरादित्य सिंह के धुर विरोधी और दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं।
बीजेपी ने भी घोषित किए उम्मीदवार
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश से बीजेपी ने डॉक्टर एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है.
15 राज्यों में होना है चुनाव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं.
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का शेड्यूल
नामांकन की अंतिम तारीख – 15 फरवरी
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख – 20 फरवरी
मतदान – 27 फरवरी
27 फरवरी को ही शाम 5 बजे मतगणना होगी.
कहां कितने सीटों पर चुनाव
आंध्र प्रदेश- 3
बिहार – 6
छत्तीसगढ़- 1
गुजरात- 4
हरियाणा- 1
हिमाचल प्रदेश- 1
कर्नाटक- 4
मध्यप्रदेश- 5
महाराष्ट्र- 6
तेलंगाना – 3
यूपी – 10
उत्तराखंड – 1
पश्चिम बंगाल- 5
ओडिशा- 3
राजस्थान – 3
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक