अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाले आरोपी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी सोहराब उर्फ चेंट के अवैध अतिक्रमण पर आज प्रशासन ने बुलडोज़र चलाया है। नगरपालिका ने अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की है। मौके पर तहसीलदार समेत भारी पुलिस बल तैनात है। आरोपी ने लगभग 125 स्क्वायर फीट में अतिक्रमण कर मकान बनाया था जिसे आज तोड़ दिया गया। 

अंधेर नगरी मुखिया मौन! बैतूल की घटना पर PCC चीफ ने सरकार पर बोला हमला, कहा- CM या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी…

आज विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ था। इस मामले को लेकर प्रदेश भर में भारी बवाल हुआ था। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का भी प्रयास किया था। इस मामले में एक और आरोपी सोहराब और रितेश चौहान अभी फरार हैं। बता दें कि जिले के कोठी बाज़ार इलाके में आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटका कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। 

आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि बैतूल जिले से एक वीडियो सामने आया। जिसमें युवक को उल्टा लटका कर नग्न कर बेल्ट से पीटा। रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट की गई। यह वीडियो नवंबर 2023 का बताया जा रहा है। डर के कारण पीड़ित ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।