स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच साउथंप्टन में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है जहां दोनों ही टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर चुकी हैं, और दूसरी पारी का खेल शुरू हो चुका है, इंग्लैंड की पहली पारी जहां 246 रन पर सिमट गई, तो वहीं टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में और ज्यादा स्कोर कर सकती थी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

चेतेश्वर पुजारा ने 132 रन की पारी खेली, तो वहीं विराट कोहली ने 46 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते टीम इंडिया शानदार मौका होने के बाद भी इंग्लैंड पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सकी। पहली पारी में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत से भी उनके फैंस को उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, क्योंकि रिषभ पंत अपना दूसरा इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उन्हें खुद को प्रूफ करना है। यहां रिषभ पंत एक अच्छी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया जिसे वो जल्द ही भुलाना चाहेंगे।

दरअसल रिषभ पंत ने 29 गेंद का सामना किया, लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए, इसके साथ ही रिषभ पंत उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेली, और खाता भी नहीं खोल सके। रिषभ पंत ने 29 गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए, इससे पहले साल 2005 में इरफान पठान पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंद खेलकर जीरो पर आउट हो गए थे। सुरेश रैना साल 2011 में इंग्लैंड के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। मुनाफ पटेल ने भी 28 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल सके थे और आउट हो गए थे। संजय मांजरेकर भी 25 बॉल खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके थे।