रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार से छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन राहुल के दौरे से पहले प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने राहुल गाँधी पर चुटकी लेते हुए पीसीसी के नेताओं पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि जब भी राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आते हैं भाजपा को ही फायदा होता है क्योंकि कांग्रेस के नेता आपस में लड़ते हैं. बस्तर में राहुल गांधी का दौरा हुआ था आज माहौल भाजपा के पक्ष में है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सरगुजा दौरा हो रहा है
धरम लाल कौशिक ने आगे कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा से भाजपा के पक्ष में माहौल बना है. विधायकों नव बताया कि उन्होंने ने कई गांवों में रात बिताई है. जनता से अच्छा प्रतिसाद मिला है. अभी कई गांवों तक नहीं पहुँचे है लिहाजा सभी गांवों में यात्रा निकाली जाएगी. अभी विधायकों के पास 6 महीना है लिहाजा उनके पास भरपूर वक़्त है. सभी विधायकों हर एक गांव का दौरा करेंगे. भाजपा का यह जनता के बीच सबसे बड़ा सोशल ऑडिट है जिसे हम पूरा कर रहे हैं.