निशा मशीह,रायगढ़. जिले के लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हुई वार्ड बॉय व नर्स की भर्ती के दौरान गड़बडी का मामला सामने आया है. मेरिट सूची में एक ही परिवार के दो से तीन लोगों का चयन किया गया है. इसमे कोई पति पत्नी तो कोई भाई बहन है. मामला उजागर होने के बाद डीन जहां इसे महज इत्तेफाक बता रहे हैं तो मामले में कलेक्टर जांच की बात कह रही हैं.

रायगढ़ के लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय व नर्स के 42 पदों के लिए भर्ती हुई. भर्ती के लिए जो मेरिट सूची तैयार की गई है, उसमें एक ही परिवार के लोगों का चयन कर लिया गया है. भर्ती में टापर आने वाले रविन्द्र वैष्णव ने परीक्षा में सौ फीसदी अंक लाए हैं और कुल नंबर 60 में 60 अंक हासिल हुआ है. रविन्द्र की पत्नी शीतल वैष्णव को 54 अंक मिले हैं और मेरिट सूची में उसका भी नाम है. इसी तरह चयन सूची में ममता जायसवाल और सुषमा जायसवाल पिता समारु जायसवाल आपस मे सगी बहनें हैं और मेरिट सूची मे हैं. दोनों सगी बहनों ने एक साथ आगे पीछे बैठकर परीक्षा दी थी और दोनों का चयन हुआ है.इसी तरह तकरीबन 7 ऐसे परीक्षार्थी हैं जो कि एक ही परिवार के हैं. खास बात ये है कि 42 पदो के लिए हुई भर्ती में 6 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे.

मामला सामने आने के बाद कॉलेज के डीन एस.एल.आदिले इसे महज इत्तेफाक बता रहे हैं. आदिले का कहना है कि परीक्षार्थियो की अधिक संख्या की वजह से ये पता नहीं चल पाया था कि वे आपस में रिश्तेदार हैं. लेकिन फिर भी आगे पीछे बैठने वालों के सेट अलग अलग थे. लिहाजा इसमें कहीं कोई गडबडी नहीं हुई है. डीन का ये भी कहना है कि मामले में जांच जैसी कोई बात नहीं है.

वही जब इस बारे में कलेक्टर शम्मी आबिदी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस गड़बड़ी की जानकारी मिली है. जिसकी जांच कराई जायेगी.