श्रावण का महीना शुरू होते ही भक्तों के मन में भोलेनाथ की भक्ति उमड़ने लगती है. हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन अपने साथ शिव कृपा की वर्षा लेकर आ रहा है. उत्तर भारत में इस बार सावन 11 जुलाई (शुक्रवार) से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 (शनिवार) तक रहेगा. यानी पूरे 30 दिनों तक शिव नाम की गूंज रहेगी. इस पवित्र माह में भगवान शिव को जल अर्पण करना, बेलपत्र चढ़ाना और सोमवार का व्रत रखना बेहद फलदायक माना जाता है. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ने जा रहे हैं. जो कि भक्तों के लिए विशेष पुण्य फलदायक माने जाते हैं.

श्रावण सोमवार की तिथियां इस प्रकार हैं

14 जुलाई 2025
21 जुलाई 2025
28 जुलाई 2025
4 अगस्त 2025

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय निकले विष को शिवजी ने सावन मास में ही अपने कंठ में धारण किया था, जिससे उनका नाम नीलकंठ पड़ा. तभी से सावन शिवभक्ति का सबसे पवित्र महीना माना गया. इस सावन, शिवभक्ति में लीन हो जाइए, क्योंकि यह महीना लाता है आस्था, भक्ति और श्रद्धा की वो संजीवनी, जो जीवन को सुख-शांति से भर देती है.