जितनी बड़ी कार, उतना ज्यादा टैक्स. इसलिए भारत में बड़ी कार खरीदना कोई आसान बात नहीं है. आप टैक्स स्ट्रक्चर को देखें तो आपको कुछ पल के लिए विश्वास नहीं होगा, लेकिन हकीकत से आप मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. एक कार की कीमत ही लाखों रुपए होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उस पर कितना टैक्स (Tex) लगता है? सरकार को उससे कितनी कमाई होती है? उस कार (Car) पर कितना सेस लगता है? अगर नहीं तो आज हम कार पर टैक्स और सेस का पूरा गणित बता रहे.

कितना लगता है टैक्स
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 28 फीसदी जीएसटी कार के रजिस्ट्रेशन पर लिया जाता है. इसके साथ ही कार की कैटेगरी के मुताबिक ही उस पर अतिरिक्त सेस लगाया जाता है. यह हर सेगमेंट के लिए अलग होता है.

कितना लगता है सेस
नई कार खरीदने जा रहे हैं तो बता दें कि उस पर जीएसटी के साथ सेस भी सरकार लेती है. एक्सपर्ट के अनुसार, सेस एक प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक होता है. इसका मतलब यह है कि 28 परसेंट जीएसटी के साथ एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों पर 22 प्रतिशत तक टैक्स ही दिया जाता है. डीजल वाली गाड़ियों पर यह और भी ज्यादा होता है.

अगर पैसेंजर व्हीकल की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है और इंजन क्षमता 1501cc से कम है तो इस गाड़ी पर 17 प्रतिशत का सेस देना होगा. यानी आपको कुल 28 प्रतिशत जीएसटी + 17 प्रतिशत सेस = 45 प्रतिशत टैक्स चुकाना होता है. अगर बड़ी पैसेंजर गाड़ी लेते हैं जिसकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है और इंजन क्षमता 1500cc से ज्यादा है. तब आपको 20 प्रतिशत सेस देना होता है. यानी 28 प्रतिशत जीएसटी + 20 प्रतिशत सेस = 48 प्रतिशत टैक्स देना होगा.

Luxury गाड़ियों पर 22 फीसदी सेस
बता दें, मौजूदा समय सभी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) कारों पर 18 फीसदी से 28 फीसदी तक जीएसटी (GST) वसूला जाता है. हैचबैक गाड़ियों पर 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है. लग्जरी (Luxury) वाहनों पर 28 फीसदी का जीएसटी का प्रावधान है. इसके ऊपर सेडान वाहनों पर 22 फीसदी और SUV पर भी 22 फीसदी का सेस लगता है. कुल टैक्स को देखें तो लग्जरी वाहनों पर कुल कर 50 प्रतिशत बैठता है. बता दें, कारों की साइज और कीमत के हिसाब टैक्स तय होते हैं.

टैक्स के अलावा गाड़ियों पर RTO चार्ज लगाया जाता है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रजिस्ट्रेशन चार्ज वसूले जाते हैं. कई राज्यों में लग्जरी वाहनों पर पंजीकरण की लागत काफी ज्यादा है, जिसे लगातार कम करने की मांग की जाती है.
Toyota Fortuner (AT) की लागत (प्री-एक्सशोरूम)- 24,11,333 रुपयेGST (CGST) 14%- 3,37,586 रुपयेGST (SGST)14%- 3,37,586 रुपयेComp Cess (22%)- 5,30,493 रुपयेRTO- 7,57,102 रुपयेDepot Charge- 16,500 रुपयेAccessories- 35,853 रुपयेTCS- 36,170 रुपयेExtent warranty- 43,645 रुपये, Fastag- 500 रुपये है.

इसे भी पढ़ें – FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में फैंस हुए हिंसक, गाड़ियाें में की तोड़फोड़, आगजनी की, पुलिस से भी भिड़े

CG में शीतलहर के हालात, मैनपाट में जमे बर्फ : 6-7 डिग्री पहुंचा तापमान, रायपुर में भी 4 डिग्री गिरा पारा, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम…

गोधन न्याय योजना : CM बघेल आज हितग्राहियों को 5 करोड़ 99 लाख रुपए का करेंगे भुगतान