दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज Shikhar Dhawan अपनी बल्लेबाजी के लिए दुनिया में जितना मशहूर हैं, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. Shikhar Dhawan की पत्नी आयशा धवन के साथ उनके रिश्ते की कहानी काफी दिलचस्प है. आज हम आपको बताते हैं Shikhar Dhawan की पत्नी आयशा धवन के रिश्ते के बारे में.
Shikhar Dhawan की पत्नी आयशा मुखर्जी एक एंग्लो-इंडियन हैं और उनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था. आयशा महज 8 साल की थी जब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया चला गया. आयशा का खेलों के प्रति प्रेम ही था, जिसने उन्हें किकबॉक्सिंग में अपना जुनून खोजने में मदद की. आयशा एक प्रशिक्षित किकबॉक्सर और खेलों की दीवानी हैं.
इसे भी पढ़ें- खास दोस्त के लिए ‘मास्टर शेफ’ बने Sachin Tendulkar, शेयर किया वीडियो …
Shikhar Dhawan से पहले आयशा मुखर्जी की शादी एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी. जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम आलिया रखा. इसके बाद उन्होंने 2005 में दूसरी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम रिया है. हालांकि, उनके वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा हो गई, जिसके बाद आयशा का पहली शादी से तलाक हो गया.
इसे भी पढ़ें- CM ने की कोविड सहायता पैकेज की घोषणा, 32 लाख श्रमिकों को मिलेगा लाभ …
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी इंटरनेट की वजह से एक दूसरे को मिले. शिखर अपने फेसबुक फीड पर स्क्रॉल कर रहे थे कि तभी उन्हें आयशा की तस्वीरें मिलीं. बाद में पता चला कि फेसबुक पर शिखर और आयशा के बीच Harbhajan Singh आपसी दोस्त थे. जिसके बाद उनकी फेसबुक दोस्ती एक प्रेम कहानी में बदल गई. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने 2012 में सिख रिवाजों के साथ शादी की थी. इस कपल ने 2014 में जोरावर को जन्म दिया. जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अपनी पहली शादी से आयशा की दो बेटियों को गोद लिया था.
बता दें कि आयशा मुखर्जी अपने पति Shikhar Dhawan से 10 साल बड़ी हैं, लेकिन उनके लिए वह सबसे पहले उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और दोनों को एक साथ नई चीजें एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. Shikhar Dhawan और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के करीबी हैं. आयशा और अनुष्का अच्छी दोस्त हैं और अक्सर उन्हें अन्य क्रिकेटरों के साथ दौरे पर देखा जाता है.