रायपुर.  मोदी सरकार ने पासपोर्ट में कई बदलाव किये हैं. पासपोर्ट में ये बदलाव फर्जी पासपोर्ट से निपटने के लिये किए गए हैं. जिन लोगों ने अभी हाल ही में पासपोर्ट बनवाया है या जो बनवाने के लिये अप्लाई करने जा रहे हैं, उन्हें केंद्र सरकार के किये गये इन बदलावों को देखना बहुत जरुरी है. फर्जी पासपोर्ट से निपटने के लिये सिक्योरिटी फीचर्स में अब कमल के फूल का निशान पासपोर्ट पर छपा मिलेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि कमल राष्ट्रीय फूल है और भविष्य में दूसरे राष्ट्रीय चिन्हों को भी इसके लिये इस्तेमाल किया जाएगा.

अगर आप पुराने पासपोर्ट की नए और ज्यादा सुरक्षित पासपोर्ट से तुलना करते हैं, तो आपको पता चलेगा कि कमल ने उसमें पासपोर्ट अधिकारी के हस्ताक्षर की जगह ले ली है. पुराने पासपोर्ट में दूसरे पेज पर पासपोर्ट अधिकारी के हस्ताक्षर और सील के लिये स्पेस दिया होता था. नए पासपोर्ट के दूसरे पेज पर रेक्टेंगल शेप में लोटस होगा.

पुराने पासपोर्ट पर पासपोर्ट होल्डर का नाम और घर का पता दिया होता था. नए पासपोर्ट पर अब इसके लिये कोई अलग कॉलम मौजूद नहीं है. नए पासपोर्ट में कुछ नए कोड इस्तेमाल किये गये हैं. यह नए कोड के साथ पासपोर्ट सबसे पहले नवंबर के महीने में कोच्चि के पासपोर्ट ऑफिस में उपलब्ध कराये गये थे.

बोल्ड Photos से इंटरनेट सेंसेशन बनी अलाना पांडे, तस्वीरों में देखें अदाएं

इसके अलावा नए भारतीय पासपोर्ट में बेहतर क्वालिटी का कागज इस्तेमाल हुआ है. इसके साथ इसमें बेहतर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. नए पासपोर्ट को प्रिंट करने की प्रक्रिया महाराष्ट्र के नासिक में की गई है.

संयुक्त राष्ट्र की स्पेशलाइज्ड एजेंसी इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने इन नए फीचर्स के लिये अपनी मंजूरी दे दी है. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि समय-समय पर पासपोर्ट से संबेधित और भी बदलाव आते रहेंगे. इसके अलावा विदेश मंत्रालय ई-पासपोर्ट पर भी काम कर रहा है.