ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें कार में सफर करते वक्त भी अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स का लैपटॉप कार में ही डिस्चार्ज हो जाता है, और उन्हें उसी वक्त अपने लैपटॉप पर कोई काम करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन कार या किसी भी गाड़ी में उनका लैपटॉप चार्ज नहीं हो पाता है, और यह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है.

कार में लैपटॉप कैसे चार्ज करें?

हम अपने इस आर्टिकल में आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं. अगर आप कार या किसी गाड़ी में सफर करते वक्त अपने लैपटॉप को चार्ज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मार्केट से एक कार चार्जर खरीदना पड़ेगा.

आप किसी भी कंपनियों के कार चार्जर को ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से खरीदकर अपनी कार में फिट कर सकते हैं, जिसके बाद आप अपनी कार में ट्रैवल करते टाइम भी लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं. आइए हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाले कुछ कार चार्जर के बारे में बताते हैं.

Ceptics 200W Car Laptop Charger

ये चार्जर वैसे तो 8,999 रुपये का है लेकिन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 77 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 2,099 रुपये में मिल रहा है. 200W पावर के साथ ये चार्जर स्मार्टवोल्टेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे आप अपनी कार में कनेक्ट कर सकते हैं और मोबाइल चार्ज करने के साथ लैपटॉप भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इसमें आपको 5 यूएसबी पोर्ट और 2 प्लग पॉइंट मिलते हैं, जिसमें आप आईपैड, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रोनिक आइटम्स को चार्ज कर सकते हैं.

myTVS 200W Car Laptop and Mobile Charger

ये लैपटॉप चार्जर आपको अमेजन पर 14 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 2,594 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 3 इन वन फास्ट चार्जिंग चार्जर है जो 2 साल की वारंटी के साथ आता है.

Soletal 150W Car Inverter

4 यूएसबी, 2 टाइप-C पोर्ट्स और डुअल 220V आउटलेट्स के साथ आता है. ये चार्जर आपको प्लेटफॉर्म पर 32 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1299 रुपये में मिल रहा है. प्लेटफॉर्म इस चार्जर को नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी दे रहा है. इसमें आपक मंथली मात्र 118 रुपये की इंस्टॉलमेंट ही भरनी होगी.