How To Clean Dirty Washing Machine : वॉशिंग मशीन लोगों के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया हैम क्योंकि इसके इस्तेमाल ने काम को बेहद आसान कर दिया है.वाशिंग मशीन में कपड़े धोने में टाइम भी कम लगता है और कपड़े कब धुल जाते हैं पता भी नहीं चलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे गंदे कपड़े को धोने वाली वाशिंग मशीन को भी समय-समय और साफ किया जाना जरूरी है.क्योंकि इसके लगातार इस्तेमाल के कारण साबुन पानी जम जाने से इससे भी बदबू आने लगती है. और अगर आप वॉशिंग मशीन साफ़ नहीं करेंगे तो वह बहुत जल्द खराब हो सकती है. ऐसे में चलिए आपको मशीन को साफ करने के कुछ आसान उपाय बताते हैं.
विनेगर और बेकिंग सोडा (How To Clean Dirty Washing Machine)
वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए वाशिंग मशीन के ड्रम में पहले 2 कप विनेगर डालें. अब मशीन को हाई स्पीड पर चलाएं. उसके बाद उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालें और फिर से एक बार चलाएं. सिरका और बेकिंग सोडा गंदगी, चिपचिपा मैल और बैक्टीरिया को आसानी से हटाते हैं.
नींबू का रस
वॉशिंग मशीन की सफाई में आप अपने किचन में इस्तेमाल होने वाले नींबू का भी use कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले दो निम्बू का जूस निकाल लें और इस जूस को वॉशिंग मशीन के ड्रम में डालें. अब एक कपड़े से ड्रम को साफ कर लें. साफ करने के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करना सही रहेगा. नींबू के एसिडिक गुण गंदगी को खत्म कर फ्रेश स्मेल देते हैं.
पुरानी टूथब्रश और टूथपेस्ट
टूथपेस्ट से भी मशीन अच्छे से साफ होगा और बदबू नहीं आएगी. इसके लिए टूथब्रश को पुरानी टूथपेस्ट में डुबोकर मशीन के अधिक गंदे हिस्सों, जैसे कि डिटर्जेंट ट्रे या गास्केट, को साफ कर सकते हैं.
ड्रायर शीट
अगर आपकी मशीन में बदबू है, तो एक ड्रायर शीट को ड्रम में डालकर एक बार चला सकते हैं. मशीन को सिर्फ अंदर से ही नहीं बल्कि ऊपर से भी हमेशा साफ़ करें. हो सके तो ऊपर से मशीन को किसी कपड़े या पल्स्टिक से ढककर रखें ताकि उसपर धूल या मिटटी न जमा हों.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक