नई दिल्ली. पूरा देश लॉक डाउन है. लेकिन इसी लॉक डाउन में सबसे ज्यादा परेशान शराबी हो रहे है. वो इसलिए क्योंकि पिछले कई दिनों से उन्हें शराब नहीं मिल रही है, जिससे वे शराब पीने को तड़प से रहे है.

लेकिन उनकी ये तड़प दूर नहीं हो रही है. यही कारण है कि घर में बैठे-बैठे अब शराब कैसे बनाए उसकी रैसेपी ढ़ुंढ़ रहे है. लोग घर में बैठे बैठे लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि आखिर घर में शराब कैसे बनाई जाए. इसके लिए How To Make Alcohol At Home टाइप करते ही सर्च इंजन में सबसे उपर दिखाई दे रहा है.

ऐसा तब होता है जब लोग किसी चयनित विषय को बार बार गूगल में सर्च करने लगते हैं. इसे अबतक लाखों लोगों ने सर्च किया है.

इतना ही नहीं देश में लॉकडाउन लगे होने के बावजूद कुछ जगहों पर ब्लैक में शराब की बिक्री की खबरे आ रही है. यह शराब अपने असली दाम से कई गुना ज्यादा दामों पर बिक रही हैं. लोग फोन करके शराब की डिमांड कर रहे हैं. यही नहीं कई किरानों के दुकानों पर गुटखा व सिगरेट की बिक्री भी की जा रही है.

 इसके जवाब में भी गूगल से शराब बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी मिल रही है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम आपसे ये अपील करता है कि इसे बनाने का ट्राइ अपने घर पर बिल्कुल न करें, क्योंकि ये आपके लिए जान लेवा साबित हो सकता है और इसके सेवन के बाद आपकी जान भी जा सकती है.

‘निशा जिंदल’ से रायपुर पुलिस ने फेसबुक में क्यों पोस्ट कराई लड़के की फोटो…