How To Make Bundi At Home : बूंदी का लड्डू, बूंदी की कढ़ी, बूंदी का रायता या फिर मीठी बूंदी. ये सभी चीजें खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं. और अगर इन सबके लिए बूंदी घर पर ही बनाया जाए तो खाने में और भी मजा आ जाता है. मार्केट में हलवाई वाली बूंदी तो बहुत ही सुंदर खिली-खिली बनती हैं, पर घर में अक्सर ये लोगों से बिगड़ ही जाती है और अच्छी गोल-गोल नहीं बन पाती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको कुछ tips बताएंगे जिससे आप भी एकदम हलवाई जैसे बूंदी बना पाएंगे.
Step1-(How To Make Bundi At Home)
बूंदी बनाने के लिए सबसे पहले एक चौथाई कप बेसन लेकर मिक्सी के जार में डालें और एक चौथाई कप पानी और और एक चम्मच तेल डालें. अब इसे मिक्सर में ग्राइंड कर लें.ऐसा करने के बूंदी के लिए परफेक्ट घोल तैयार हो जाता हैम जिससे आपकी बूंदी भी एकदम मस्त बनती है.
Step2-
अब दूसरी तरफ गैस में कढ़ाई रखें और उसमें तेल गरम करने के लिए चढ़ा दें. अब एक डिस्पोजल डिब्बा लें जिसमें बहुत सारे छेद हों. आप चाहें तो छेद वाले झारे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step3-
अब जब तेल गरम हो जाये तो झारे को तेल के ऊपर रख कर उसमें बेसन का घोल डालते जाएं. इससे बूंदी तेल में जाकर एकदम फूली-फूली बनेगी.ध्यान रखें कि आंच बहुत ज्यादा न हो नहीं तो पूरी बूंदी जल जाएगी. गोल्डन यलो होने पर सभी बूंदी को प्लेट में निकाल लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक