How To Make Doop Cup From Waste Flowers : गणेश चतुर्थी का पावन पर्व चल रहा है, और घरों घर बप्पा विराजे हैं शाम होते ही शहर का माहौल देखने लायक होता है लोग बप्पा के दर्शन करने के लिए फैमिली के साथ घूमने निकलते हैं घर पर विराजे बप्पा को तरह-तरह के स्वादिष्ट भोग लगाएं जा रहे हैं साथ ही उन्हें रोज सुंदर-सुंदर फूल, दुबी, पान की माला पहनाई जाती है ये फूल सजावट में भी इस्तेमाल होते हैं 10-11 दिनों तक सुबह शाम माला चढ़ाने से बहुत सारा फूल इकट्ठा हो जाता है, और कई लोग बाद में उसे भी विसर्जन कर देते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं आप इन फूलों से घर और सुगंधित धूप कप तैयार कर सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

चाहिए ये सामग्री (How To Make Doop Cup From Waste Flowers )

धूप कप बनाने के लिए आपको फूल, तेजपत्ता, हवन सामग्री, चंदन पाउडर,कपूर, गुग्गल, कोयला,गोबर कंडा, घी,तिल का तेल और शहद चाहिए

इस तरह तैयार करें धूप कप

धूप कप बनाने के लिए सबसे पहले माला के सारे फूल निकाल लेंफिर इन फूलों को धूप में अच्छी तरह से सूखा लेंजब फूल सूख जाएं तो इन सूखे फूलों के साथ कोयले का टुकड़ा, गोबर कंडा, तेजपत्ता, चंदन पाउडर, गुग्गल और हवन सामग्री को अच्छे से मिलाएंजब इसका अच्छे से पाउडर बन जाए तो इसे छन्नी से छान लें ऐसा करने से बारीक पाउडर अलग हो जाएगा अब बचे मोटे हिस्से को अलग रख दें अब इसमें शहद,घी, तिल का तेल मिलाएं और जरूरत के मुताबिक थोड़ा सा पानी डालेंअब इसे अच्छी तरह से मिक्स करेंअब इस मिश्रण को थोड़ा सा हाथ में लें और इसे हाथों से ही कप का शेप दें अब मोटे हिस्से में कपूर और कर गुग्गल को चुरा करें और कप के बीच में डाल दे तैयार है आपका धूप कप अब रोज सुबह शाम पूजा के टाइम इसे जलाएं.