बच्चों को हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) का अलग ही क्रेज रहता है. ऐसे में आप उनकी ड्रेस, मेकअप और फूड में भी कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है. हैलोवीन (Halloween Party) मनाने का बेहतर तरीका है कि आप अपनी खुद की Party की सजावट करें. आज 31 अक्‍टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में अगर आपने भी अपने घर पर हैलोवीन की पार्टी (Halloween Party) रखने की सोची है या घर पर बच्‍चों के लिए हैलोवीन गेट टू गेदर रखने का प्‍लान बनाया है तो पार्टी शुरू होने से पहले ही अपनी खुद की हैलोवीन सजावट करें.

पार्टी में तरह तरह के मॉन्‍सटर, ममीज, ड्रैकुला, भूत आदि के थीम को ध्‍यान में रखकर सजावट करें. म्‍यूजिक भी कुछ ऐसा ही लगाएं और बच्‍चों को थीम पर डांस करने के लिए प्रोत्‍साहित करें. इससे पार्टी एनर्जेटिक बनी रहेगी. Read More – T20 World Cup 2022 : आज आयरलैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम…

ऐसे करें Halloween Party के लिए Decoration

  • मेहमानों का स्वागत करने के लिए शानदार एंट्री के साथ Party की शुरुआत करें.
  • डरावना स्पर्श जोड़ने के लिए दरवाजे पर चमगादड़ (Bat) लगाएं.
  • घर की सजावट के लिए आप बच्चों के साथ मिलकर मकड़ी, बैनिस्टर या स्नैक टेबल बना सकते हैं.
  • Party के लिए खाने की टेबल का Decoration भी खास होना चाहिए. इसके लिए सफेद टिश्यू-पेपर की Ghouls’ Group बनाकर पार्टी डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कद्दू के चारों ओर स्ट्रिंग लाइट्स लगाकर भी पार्टी की रौनक बढ़ाएं.

ऐसे करें हैलोविन डिश prepration

  • फलों को काटकर डरावने तरीकों से डेकोरेट किया जा सकता है. इसके लिए केले को लंबाई में काट कर ऊपर चॉकलेट से आंख व मुंह बनाकर भूत बनाएं.
  • ब्राउनी के ऊपर व्हाइट चॉकलेट लगाकर ऊपर से चॉकलेट से आंखें और मुंह बना दे.
  • भूतिया कुकीज बनाने के लिए कुकीज के ऊपर चॉकलेट से चेहरा बनाएं. फिर खाने वाली आंखे और माशमैले से दांत बनाएं.
  • ममी सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड के ऊपर लंबाई में चीज काट कर लगा दें और Oliv की आँख बना दें.
  • आप बच्चों के लिए Witch Finger Cookies भी बना सकती है. Read More – Train Cancelled : रेलवे ने आज 87 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इसमें शामिल तो नहीं, ऐसे करें चेक…

बच्चों को ऐसे करें Ready

  • बच्चों के गाल पर पेंट से मकड़ी के जाले बनाए. हाथो में ड्रॉइंग शीट से नकली के बड़े बड़े नाखून बना कर लगाएं.
  • छोटे बच्चे को लाल रंग की ड्रेस पहना कर सिर में सिंग वाली टोपी लगा दें.
  • चेहरे पर सफेद रंग लगा दें और आँख के आस पास काले रंग के काजल से सजाएं साथ ही नकली दांत भी लगाएं और काली टोपी पहना दें इस से भो हैलोविन का अच्छा Look आएगा.
  • Halloween Party के लिए Animal कॉसटूम पहना कर नकली मुछ लगा कर Ready कर सकते हैं.
  • हरे रंग का ड्रेस पहना कर भी आँख में Eye Mask लगा कर हैलोविन के लिए Ready करें.