Diwali 2023: दिवाली रोशनी का त्योहार है जो आध्यात्मिक अंधकार पर आंतरिक प्रकाश की जीत का प्रतीक है। अच्छी सजावट और खुशनुमा माहौल के साथ हम इस दिन को हम सेलिब्रेट करते है. इस सेलिब्रेशन के साथ ही एक और बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है जिसके बिना दिवाली का हर पल अधूरा है. और वो है इन पिक्चर परफेक्ट पलों को यादों को कैद करना.

दिवाली की चमचमाहट और सजावट के बीच माहौल एकदम पिक्चर परफेक्ट होता है. इसी माहौल में मोबाइल से सुंदर और परफेक्ट तस्वीरें क्लिक करने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं.

नाइट मोड का यूज (Diwali 2023)

दिवाली की रात में भी पर्याप्त रोशनी होती है. इस रोशन को उसी रूप में तस्वीरों में लाने के लिए फोन के नाइट मोड का यूज करें.

जूमिंग से बचें (Diwali 2023)

डिजिटल जूमिंग का यूज करने से बचें. इ कोशिश करें कि आप जिस व्यक्ति या वस्तु की तस्वीर लेना चाहते हैं, उसके उतना करीब जाकर तस्वीर लें. अनार, फुलझड़ी जैसे पटाखों की तस्वीरों के लिए शटर स्पीड कम रखें. शटर स्पीड कैमरा सेंसर के कॉन्टैक्ट में आने वाली रोशनी को कंट्रोल करता है.

पटाखों के लिए बर्ड मोड (Diwali 2023)

पटाखे फूटने में बहुत कम समय लगता है. इसलिए इनकी तस्वीर ले पाना काफी कठिन है. ऐसे में बर्स्ट मोड का यूज करके पटाखों की तस्वीर ले सकते हैं. इसके लिए स्क्रीन पर फोटो क्लिक करने वाले बटन को नीचे की तरफ खींचना होता है.

दीए अट्रैक्टिव तस्वीर (Diwali 2023)

कम रोशनी के साथ पोर्ट्रेट शॉट से आप किसी एक सब्जेक्ट पर फोकस कर पीछे के हिस्से को ब्लर कर सकते हैं. इससे तस्वीरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी. अगर जलते दीए की तस्वीर ले रहे हैं, तो पीछे लगी लाइट गायब हो जाएगी.