अपने आने वाले दिनो के विषय में सभी जानने को उत्सुक होते हैं और ये उत्सुकता तब और बढ़ जाती है जब नया साल शुरू होता है. नए साल का शुरुआती 10-15 दिन इसी चर्चा में व्यतीत हो जाता है कि कैसा रहेगा हमारे लिए ये नया साल। मूलांक के आधार पर जातक के विषय कुछ जानने का गणित एक वृहद् विज्ञान है. राजधानी रायपुर की मशहूर टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल ने लल्लूराम डॉट काम को सभी मूलांक के व्यक्तियों के लिए बताया है कि आने वाला साल 2025 उनके लिए कैसा रहने वाला है। आज उनकी चर्चा करेंगे, जिनका मूलांक 4 है। किसी भी महीने के 4, 13, 22 और 31 तारीख़ को पैदा होने वाले जातक 4 मूलांक के कहलाते हैं.

आर्थिक पक्ष

जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष होता है आर्थिक पक्ष इस विषय पर ज़्यादातर लोगों की जिज्ञासा देखी गई है। 4 मूलांक के जातकों के लिए टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल बताती हैं क़ि इस मूलांक के जातकों के लिए ये साल आर्थिक दृष्टि से स्थिर रहने वाला है। ना कही से कोई हानि होगी और ना ही लाभ, ना अतिरिक्त खर्च ही होने वाला है और ना ही अतिरिक्त आमद। आर्थिक पक्ष को लेकर ये जातक भी शिथिल और उदासीन दिखाई देंगे और अपना काम बढ़ाने में भी रुचि नही दिखाएँगे। इस साल मूलांक 4 के जातकों की आय का नया स्रोत भी नही बन रहा है और ना ही व्यर्थ का खर्च दिख रहा है।मूलांक 4 के जातकों के लिए बहुत ही स्थिर सा साल रहेगा 2025.

संबंधों के समीकरण

4 मूलांक में पैदा हुए उन जातकों के लिए जो फ़िलहाल रिलेशनशिप में हैं और जिनकी अभी शादी नही हुई है उनके लिए नया साल 2025 थोड़ा भावनात्मक उथलपुथल वाला होगा ऐसी भी सम्भावना बन रही है कि इस साल ऐसे जातकों के पार्टनर्स उनकी उम्मीदों पर खरा ना उतर पाएँ।बहुत सारा साथ बहुत सारी देखभाल और साथ का अपनी तरफ़ बहुत सारा ध्यान चाहने वाले 4 मूलांक के जातकों को इस साल थोड़ी बहुत निराशा मिल सकती है। 4 मूलांक वाले जातक इस साल अपने सम्बन्धों को लेकर पसेसिव और इमोशनल रह सकते हैं। टैरो कार्ड रीडर श्रीमती अग्रवाल इस समस्या के समाधान में बताती हैं की 4 मूलांक के जातकों को अपने साथी को थोड़ा स्पेस देते हुए अपने काम में एकाग्र होने की ज़रूरत होगी तो इस समय को आराम से निकाल सकते हैं। शादी शुदा दम्पत्ति के लिए ये नया साल काफ़ी अच्छा और स्थिर रहने वाला है इस साल जीवन साथी का साथ और सहयोग अच्छा मिलेगा थोड़ी बहुत नोंक झोंक के साथ एक सुखमय, संतुष्टिदायक और रोमांटिक वर्ष के रूप में ये साल आपके लिए यादगार साल बन सकता है। 4 मूलांक वाले दम्पत्ति को चाहिए कि वे जीवन साथी के साथ लम्बी छुट्टियों पर जाएँ और क्वालिटी टाइम बिताएँ। श्रीमती अग्रवाल ने मूलांक 4 के जातकों के लिए नए साल को शानदार दाम्पत्य जीवन वाला बताया है।

सेहत पर प्रभाव

4 मूलांक में पैदा हुए जातकों के लिए साल 2025 हर तरह से स्थिर होगा और स्वास्थ्य भी स्थिर ही रहने वाला हैं। ज़्यादातर 4 मूलांक के जातक प्रवृत्ति से मोटापे की ओर अग्रसर होने वाले होते हैं और उनका स्वभाव भी आलस्य प्रधान होता है इनके लिए टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल की राय है कि ऐसे जातक इस साल अपनी शारीरिक गतिविधि को बढ़ाएँ इससे शरीर भी तंदरुस्त रहेगा और नो लोस नो प्रोफ़िट वाली अपनी आर्थीक समीकरण में भी कुछ सुधार ला पाएँगे। मेहनत का कोई विकल्प नही है इससे मोटापा भी नही आएगा, कारोबार भी बढ़ेगा और हार्मोनल इमबेलेंस को भी सहेजा जा सकेगा बेहतरी के लिए योगा का भी सहारा लिया जा सकता है।

रोजगार

मूलांक 4 में पैदा हुए रोज़गार और नौकरीशुदा जातकों के लिए साल 2025 गोल्डन ईयर होने वाला है। नौकरी पेशा जातकों जातक पदोन्नति पाएँगे, नए रोज़गार की तलाश में रहने वाले जातकों पर अवसरों की बरसात होने वाली है। ज़ोरदार जॉब लाइफ़ के साथ गुजरेगा मूलांक 4 के जातकों का साल 2025. व्यापार से जुड़े 4 मूलांक के जातकों के लिए एक राय सामने आ रही है कि ये साल उनके लिए वेट एंड वॉच करने का साल है। मनी का इन्फ़्लो नही दिखाई दे रहा है इसलिए बड़ा बिवेश ना करें ना ही कोई नया काम ही शुरू करें। स्थिर रहने वाला ये सुरक्षित साल है अपनी पूँजी को ज़्यादा इधर उधर लगा कर जोखिम ना उठाएँ। इस साल स्थिर व्यापार को पूरी स्थिरता के साथ चलाएँ और नाए अवसरों का इंतजार करें।

जरूरी टीप : श्रीमती अग्रवाल 4 मूलांक के जातकों को इस साल उनकी बेहतरी के लिए अपने घर में दो बार रुद्र अभिषेक की राय देती हैं, क्योंकि नम्बर 4 राहु का नम्बर होता है और राहु को संतुलित करने के लिए रुद्र अभिषेक एक बहुत ही कारगर उपाय होता है।