भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है. कमलनाथ सरकार की पटकथा अब खत्म हो गई है और बीजेपी फिर से प्रदेश में कमल खिलाने के लिए तैयार है. कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के इस्तीफे के बाद 20 बागी विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा भेज दिया है. राज्य में सिंधिया खेमे के 28 विधायकों के बागी होने की खबर है. तो चलिए अब हम आपको ये बताते है कि प्रदेश में बीजेपी कैसे अपना सरकार बनाएगी.

अब कांग्रेस से 20 विधायकों के इस्तीफे के बाद दलीय स्थिति 208 हो गया है. कांग्रेस के पास सिर्फ 94 सीट रह गया और बीजेपी के पास 107 है. इस तरह जादुई आकड़ा 105 को पार कर बीजेपी आसानी से मध्यप्रदेश में सरकार बना लेगी. वहीं आज भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक है. बैठक में शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने वाला है. जिसके लिए शुक्रवार 13 मार्च को नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन है.  राजनीति के जानकार ऐसा मानते हैं कि बीजेपी राज्यसभा में बहुमत पाने के लिए यह सब भाजपा खेल कर रही है. क्योंकि बहुमत नहीं होने से बीजेपी को बिल पास करवाने में दिक्कत होगा. यही वजह है कि बीजेपी अन्य राज्यों में भी अपनी सरकार बनाने में लगी है.

इन राज्यों में राज्यसभा सीटों पर चुनाव

बता दें कि राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा है. इनमें महाराष्ट्र (7), ओडिशा (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश (4), तेलंगाना (2), असम (3), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (2), गुजरात (4), हरियाणा (2), हिमाचल प्रदेश (1), झारखंड (2), मध्य प्रदेश (3), मणिपुर (1) और राजस्थान (3) की सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं. इसके अलावा मेघालय की एक सीट 12 अप्रैल को खाली हो रही है.