भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है. कमलनाथ सरकार की पटकथा अब खत्म हो गई है और बीजेपी फिर से प्रदेश में कमल खिलाने के लिए तैयार है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद 20 बागी विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा भेज दिया है. राज्य में सिंधिया खेमे के 28 विधायकों के बागी होने की खबर है. तो चलिए अब हम आपको ये बताते है कि प्रदेश में बीजेपी कैसे अपना सरकार बनाएगी.