HP EliteBook Ultra or OmniBook X : टेक कंपनी HP ने भारतीय मार्केट में अपने लेटेस्ट एआई संचालित लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है. इन डिवाइस का नाम HP EliteBook Ultra और OmniBook X है. OmniBook X को खास तौर पर पर्सनल इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है जबकि EliteBook Ultra प्रोफेशनल/बिजनेस यूज के लिए बनाया गया है. यह दोनों ही डिवाइस Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है. यहां हम इन लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं.
HP लैपटॉप की कीमत
कीमत की बात करें तो HP Elitebook Ultra की शुरुआती कीमत 1,69,934 रुपये है. इस डिवाइस को एटमॉस्फेरिक ब्लू कलर मेंउपलब्ध कराया जाएगा. वहीं HP OmniBook X की कीमत 1,39,999 रुपये तय की गई है. इस डिवाइस को मेटियोर सिल्वर रंग आप्शन में पेश किया गया है. अगर आप इन दोनों डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो HP World Stores और HP Online Stores से खरीद सकते हैं.
मिलेंगे ये AI फीचर्स (HP EliteBook Ultra or OmniBook X)
HP के ये दोनों लैपटॉप HP AI Companion, Copilot+, Poly Camera Pro जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप में टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है और इसका वजन 3.5 किलोग्राम है. कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप में 50 प्रतिशत रिसाइकिल किया हुआ एल्युमीनियम इस्तेमाल किया है.
HP EliteBook Ultra
सबसे पहले EliteBook Ultra की बात करते हैं. इसमें 14 इंच का 2.2K पिक्सल रेजलूशन वाला टचस्क्रीन IPS डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon X Elite X1E-78-100 दिया गया है. इसके साथ ही में AI फीचर को सपोर्ट करने के लिए इसमें Qualcomm Hexagon NPU भी दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें 32GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक SSD सपोर्ट दिया गया है. EliteBook Ultra में ग्राफिक्स के लिए Qualcomm Adreno GPU दिया गया है. 65W USB Type C फास्ट चार्जिंग के साथ 59Wh की बैटरी दी गई है.
HP OmniBook X
HP के इस लैपटॉप में 2.2K रेजलूशन के साथ 14 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये लैपटॉप Qualcomm Snapdragon X Elite X1E प्रोसेसर पर चलेगा. स्टोरेज के लिए इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक SSD का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 65W USB Type C फास्ट चार्जिंग के साथ 59Wh की बैटरी मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक