एचपी (HP) ने अपने प्रीमियम अल्ट्रा-थिन और हल्के लैपटॉप लाइनअप का विस्तार करते हुए ड्रैगनफ्लाई G4 को लॉन्च किया है. लैपटॉप का लक्ष्य हाइब्रिड काम के वातावरण में एक प्रीमियम यूजर अनुभव देना है. ये लैपटॉप काफी हल्का है क्योंकि इसका वजन 1 किलोग्राम से कम है और यह 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है. इस लैपटॉप कस्टमाइज और एआई-आधारित नॉइज कम करने वाली तकनीक, एडजस्टेबल बैकग्राउंट ब्लर, एचपी कीस्टोन सुधार और बहुत से लाभ मिलते है. आइये इसके बारे में जानते हैं.
HP Dragonfly G4 की कीमत
एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू होती है. इसे कंपनी के ऑनलाइन
स्टोर्स और चुनिंदा एचपी वर्ल्ड स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
HP Dragonfly G4 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस लैपटॉप में ग्राहकों को 13.5 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले मिलता है जिसमें LCD या OLED वेरिएंट चुना जा सकता है. लैपटॉप 32 जीबी की रैम और 2 टीबी की SSD ऑफर करता है. यूजर्स के पास Intel VPro वेरिएंट चुनने का ऑप्शन है. जिसमें प्राइवसी मोड मिल जाता है जिससे बगल में बैठा व्यक्ति भी लैपटॉप के डिस्प्ले को नहीं देख सकता है. HP Dragonfly G4 में दो थंडरबोल्ट टाइप- सी पोर्ट्स, टाइप-ए पोर्ट, एचडीएमआई, नैनो सिम कार्ड स्लॉट समेत हेडफोन या माइक कॉम्बो भी मिल जाते हैं.
HP Dragonfly G4 में टच स्क्रीन फीचर दिया गया है, साथ ही साथ इसमें 5MP कैमरा दिया गया है. इतना ही नहीं ये लैपटॉप मल्टी कैमरा एक्सपीरियंस ऑफर करता है जो. 5MP कैमरे के 88° फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ वाइडर शॉट्स कैप्चर करने की सुविधा और नैचुरल टोन टैक्नोलॉजी मिलती है. इसमें एडजस्टेबल बैकग्राउंड ब्लर के साथ इमेजेज को कस्टमाइज करने की सुविधा भी मिलती है. 3- मीटर के दायरे में एचपी एआई-आधारित नॉइस रिडक्शन और डायनमिक वॉयस लेवलिंग के साथ आवाज की स्पष्टता को अनुकूलित करने की सुविधा भी ऑफर करता है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें