सरगुजा. कृष्ण का वेश धारण किए हुए मंच पर मुकुट पहने नृत्य करते दिखाई दे रहे यह शख्स कोई और नहीं, ​बल्कि प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा हैं, जो कि भक्ति भाव के साथ मंच पर थिरकते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर नहीं लगता है कि यह वही मंत्री हैं, जिनके कंधों पर प्रदेश की सुरक्षा का भार है. आप भी देखिये कि किस तरह से प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकारा मंच पर भक्ति भाव के साथ झूम रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=07tToGIpAmQ

यह नजारा देखने को मिला सुरगुजा के वाड्रफनगर स्थित महामया पार्क में, जहां भागवत कथा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 15 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. इसी आयोजन में शामिल होने के लिए के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पहुंचे थे. आयोजन के दौरान पैकरा ने न सिर्फ भागवत कथा सुनकर पुण्य लाभ अर्जित किया, बल्कि पूरे भक्ति भाव के साथ भाव विभोर होकर मंच नाचते भी नजर आये.

https://www.youtube.com/watch?v=7Qs-xD_TiH0&t=6s

उनके इस रूप को देखकर वहा मौजूद लोग भी भक्ति में झूम उठे. इस आयोजन के समापन अवसर पर 21 नवबंर को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के भी शामिल होने की संभावना है.