बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने एक अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने उनके पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की रक्षा करते हुए सोशल मीडिया और विभिन्न इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स पर उनके खिलाफ प्रसारित किए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि कई ई-कॉमर्स और वेबसाइटों पर ऐसे लिंक और लिस्टिंग पाए गए हैं जो ऋतिक रोशन के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।

क्या है पूरा मामला?

ऋतिक रोशन ने अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी छवि, नाम और पहचान के दुरुपयोग को रोकने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम और तस्वीरों का एआई के ज़रिए अनुचित तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है।

इस पर जस्टिस मन्मीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने सुनवाई करते हुए कुछ आपत्तिजनक पोस्ट्स को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ फैन पेजेस के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की जाएगी, और उनकी बात सुनने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा।

इस मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च 2026 को होगी। तब तक के लिए कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी किया है, जिसके तहत ऋतिक रोशन के नाम, तस्वीर या व्यक्तित्व का अनधिकृत या अनुचित उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

कई सेलेब्रिटीज खटखटा चुके हैं कोर्ट का दरवाजा

हाल के महीनों में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, फिल्म निर्माता करण जौहर, तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन, ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, और पत्रकार सुधीर चौधरी ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इन सभी ने अपने नाम, छवि और आवाज़ के अनधिकृत या एआई-जनरेटेड दुरुपयोग को रोकने की मांग की थी। अदालत ने इनमें से अधिकांश को अंतरिम राहत प्रदान की है। वहीं, प्रसिद्ध गायक कुमार सानू की इसी तरह की याचिका भी उच्च न्यायालय में लंबित है।

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, “प्रचार का अधिकार (Right of Publicity), जिसे व्यक्तित्व अधिकार (Personality Right) भी कहा जाता है, किसी व्यक्ति को अपने नाम, छवि, समानता और आवाज़ के उपयोग पर नियंत्रण रखने का अधिकार देता है। यह न केवल उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा करता है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि कोई अन्य व्यक्ति उनकी लोकप्रियता से अनुचित लाभ न उठा सके।”

पर्सनैलिटी राइट्स का मतलब क्या?

‘पर्सनैलिटी राइट्स’, जिसे ‘पब्लिसिटी राइट्स’ भी कहा जाता है, किसी व्यक्ति को उसकी छवि, नाम या पहचान के व्यावसायिक उपयोग पर नियंत्रण रखने और उससे लाभ कमाने का अधिकार देता है। यह अधिकार खास तौर पर सेलेब्रिटीज़ के लिए अहम है, जिनकी लोकप्रियता और पहचान का सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दुरुपयोग तेजी से बढ़ा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि एआई (Artificial Intelligence) के दौर में, जहां कुछ ही सेकंड में किसी का चेहरा या आवाज़ बदलकर फर्जी या आपत्तिजनक कंटेंट तैयार किया जा सकता है, ऐसे में यह कानूनी सुरक्षा सेलेब्रिटीज़ की प्रतिष्ठा और निजता की रक्षा के लिए बेहद जरूरी हो गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक