HRS Aluglaze IPO Listing: HRS Aluglaze, जो बिल्डरों, ठेकेदारों, आर्किटेक्ट्स और संस्थानों को एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है, ने आज BSE SME पर शानदार शुरुआत की. कंपनी के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह सब्सक्रिप्शन के मामले में 44 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ.
IPO के तहत शेयर 96 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए गए थे. आज यह BSE SME पर 126 रुपये पर लिस्ट हुआ, जिससे IPO निवेशकों को करीब 31.25 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला. लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी आई और यह 132.30 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया. इस तरह निवेशक अब करीब 37.81 प्रतिशत के मुनाफे में हैं.
Also Read This: फीकी हुई सोने-चांदी की चमक, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला गोल्ड, जानिए गिरावट की वजह

HRS Aluglaze IPO से जुटाए गए पैसों का उपयोग
एचआरएस एलुग्लेज का 50.92 करोड़ रुपये का IPO 11 से 15 दिसंबर तक पब्लिक इश्यू के लिए खुला था. इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 44.83 गुना सब्सक्राइब हुआ.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्सा 19.48 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 82.13 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 49.54 गुना सब्सक्राइब हुआ.
IPO में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 53.04 लाख नए शेयर जारी किए गए. इससे जुटाई गई रकम में से 18.30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अहमदाबाद के राजोदा में असेंबली और ग्लेजिंग लाइन स्थापित करने के लिए किया जाएगा. वहीं 19 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में खर्च होंगे. बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
Also Read This: ग्लोबल संकेतों का असर, भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
HRS Aluglaze के बारे में
HRS Aluglaze की स्थापना साल 2012 में हुई थी. कंपनी खिड़की, दरवाजे, कर्टन वॉल, क्लैडिंग और ग्लेजिंग सिस्टम के लिए एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स के निर्माण और इंस्टॉलेशन का काम करती है.
कंपनी बिल्डरों, ठेकेदारों, आर्किटेक्ट्स और संस्थानों को मटेरियल सप्लाई और प्रोक्योरमेंट सपोर्ट जैसी सेवाएं देती है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट राजोदा गांव, अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है, जहां एक और संबंधित यूनिट विकसित की जा रही है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत हुई है. FY2023 में कंपनी ने 87 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो FY2024 में बढ़कर 1.79 करोड़ रुपये और FY2025 में 5.15 करोड़ रुपये हो गया.
इस दौरान कंपनी की कुल आय 36 प्रतिशत से ज्यादा की CAGR से बढ़कर 42.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. चालू वित्त वर्ष FY2026 में कंपनी ने पहले छह महीनों में ही 4.54 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 26.35 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है.
सितंबर 2025 तक कंपनी पर 41.04 करोड़ रुपये का कर्ज था, जबकि रिजर्व और सरप्लस 10.66 करोड़ रुपये रहा, जो कंपनी की बैलेंस शीट की स्थिति को दर्शाता है.
Also Read This: Nephrocare Health IPO Listing: क्या आपने भी लगाया था दांव, जानिए कितने में हुई लिस्टिंग…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



