अमृतसर. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) ने अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन के लिए आने वाली हरियाणा की संगत की सुविधा के लिए 200 कमरों की एक भव्य सराय बनाने का प्रस्ताव रखा है। HSGPC के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींड़ा ने रविवार को कुरुक्षेत्र में कमेटी के मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से जमीन उपलब्ध कराने के लिए बातचीत की जाएगी।

69 मुद्दों पर चर्चा, 38 को मंजूरी

HSGPC की हालिया बैठक में 69 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से 38 को मंजूरी दे दी गई और 10 पर काम शुरू हो चुका है। शेष 10 मुद्दे विचाराधीन हैं। झींड़ा ने बताया कि कमेटी का मुख्य कार्यालय कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा पातशाही प्रथम में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही यहां कार सेवा संतों की अगुवाई में फलदार पेड़ लगाकर बाग और पार्क विकसित किए जाएंगे।

कर्मचारियों के तबादले की सुविधा

झींड़ा ने कहा कि SGPC के अधीन कार्यरत हरियाणा के कर्मचारियों को HSGPC के अधीन लाने के लिए SGPC से बातचीत की जाएगी। इसके अलावा, पंजाब के कर्मचारियों को उनकी इच्छा के अनुसार पंजाब में सेवा के लिए तबादले का अधिकार दिया जाएगा। इस मुद्दे पर SGPC के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

गुरुद्वारों में विकास कार्य

HSGPC ने कई गुरुद्वारों में विकास कार्यों को गति देने का निर्णय लिया है। गुरुद्वारा दसवीं पातशाही, पंचकूला में कड़ाह प्रसाद काउंटर के पास चिमनी लगाई जाएगी। नाडा साहिब गुरुद्वारे के संगमरमर के पत्थर बदले जाएंगे। गुरुद्वारा नौवीं पातशाही, कैथल और मंजी साहिब में पार्किंग, बेसमेंट और हॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, श्री गुरु तेग बहादर खालसा पब्लिक स्कूल के पास सड़क पर बेसमेंट और शोरूम का निर्माण भी किया जाएगा।