MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
100 फीसदी सैलरी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे सरकारी कर्मचारी
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी 100 फीसदी सैलरी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। प्रदेश के करीब 70 हजार नवनियुक्त कर्मचारी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मामले को लेकर कर्मचारी हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे।तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कोर्ट जाएंगे। साल 2019 के बाद भर्ती हुए सरकार कर्मचारी कोर्ट जाएंगे। इनमें स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को एमपी एमएलए कोर्ट ने किया बरी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को एमपी एलएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। एमपी एमएलए कोर्ट ने कहा पुलिस ने वीडियो की जांच नहीं कराई। इसलिए कोर्ट ने वीडियो एविडेंस को संदिग्ध माना है। पढ़ें पूरी खबर
शंकराचार्य की मांग के बाद गौ माता पर फिर सियासत
ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने वाली पार्टी को वोट देने की मांग की। जिसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। इस मामले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- असली सनातन धर्म के रक्षक और पहरेदार यदि कोई है भारत में है तो हमारे शंकराचार्य जी हैं। बड़े गहरे विचार मंथन के बाद उनके श्री मुख से कोई बात निकलती है। पढ़ें पूरी खबर
4 ग्राम पंचायत सचिवों को भेजा जेल
मध्य प्रदेश के उमरिया में जिला पंचायत ने बड़ी कार्रवाई की है। चार ग्राम पंचायत सचिवों को एक माह की जेल की सजा सुनाई है। खुद के न्यायालय में सजा सुनाकर डायरेक्ट जेल भेज दिया। बताया गया कि सभी पर शासकीय योजनाओं में पैसे गबन करने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर
मंदिर के बाहर युवक ने किया पेशाब
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंदिर के बाहर एक युवक ने पेशाब कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसे लेकर व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया है। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पढ़ें पूरी खबर
ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 1800 नहीं करीब चार हजार करोड़ की ड्रग्स थी। 2200 करोड़े के ड्रग्स बनाने की आखिरी प्रोसेस बची थी। वहीं ड्रग्स जाल के नए किरदार सामने आए है। ड्रग्स गैंग के तार राजस्थान के शोएब लाला से जुड़ा बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
देवी पंडाल के सामने फेंका गाय का मांस
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां असामाजिक तत्वों ने देवी पंडाल के सामने गौ मांस फेंक दिया. जिसे बाद वहां हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पढ़ें पूरी खबर
जिस पर होनी थी कार्रवाई उसे बना दिया नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रार
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले में गजब का मामला सामने आया है। नर्सिंग कॉलेज घोटाले में जिस पर कार्रवाई होनी थी उसे ही रजिस्ट्रार बना दिया गया है। किसी भी भ्रष्टाचार में जिनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए यदि उन्हें ही अधिकारी बना दिया जाए तो फिर भगवान ही मालिक है। जी हां मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े मामले में आरोपी रही अनीता चांद को नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रार बना दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
MP में ATS की बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश एटीएस ने अवैध हथियार को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूरत से कच्चा माल लाकर बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा बनाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसके पहले ही ATS ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से दो देशी पिस्टल, मैगजीन और 200 से अधिक बैरल, शटर नली बरामद हुई है। पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम
बीते कुछ समय से देश के अलग-अलग जगह पर ट्रेन एक्सीडेंट की साजिश रची जा रही है। कई जगह के तो वीडियो भी सामने आए। इसी बीच एक बार फिर ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां रेलवे ट्रेक पर पटरियों पर लोहे की छड़ें रखकर ट्रेन को गिराने की कोशिश की गई। चालक की सतर्कता से दुर्घटना टल गई। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक