भोपाल। MP Top News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार (Saturday) को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

खजुराहो सीट पर सपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने डॉ. मनोज यादव को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से उम्मीदवार वीडी शर्मा के सामने चुनाव लड़ेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे की बिगड़ी तबीयत, विधानसभा अध्यक्ष अपनी गाड़ी से लेकर पहुंचे अस्पताल

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। ग्वालियर के मेला मैदान परिसर स्थित राजबाग गार्डन में आयोजित भाजपा के होली मिलन समारोह के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर गिर गए। कार्यक्रम में मौजूद मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तत्काल उन्हें अपनी गाड़ी से पास के ही निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज शुरू किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रेन के इंजन में हुआ जोरदार धमाका, यात्रियों में मची अफरा तफरी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन के इंजन में अचानक जोर का धमाका हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। धमाके के बाद चौरई क्षेत्र में ही ट्रेन रोकनी पड़ी। ट्रेन के रुकते यात्री डरकर नीचे उतर गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

संघ प्रमुख मोहन भागवत का अनूपपुर दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को अनूपपुर दौरे पर रहेंगे. मोहन भागवत रात 8:30 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे. जहां वह अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार की सुबह मॉ नर्मदा के दर्शन के बाद संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी घोषणा पत्र समिति में MP CM डॉ मोहन, CG CM विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम शिवराज सिंह शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समिति का गठन किया है। राष्ट्रीय घोषणा पत्र समिति में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जीवाजी विश्वविद्यालय को NSUI ने भेजा लीगल नोटिसः जानिए क्या है मामला

जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज को संबद्धता दिये जाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगा है। विश्विद्यालय को लीगल नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि भ्रष्टाचार कर फर्जीवाड़े के जरिए यह कारनामा किया गया है। NSUI द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय को भेजे गए लीगल नोटिस में मामले से जुड़े अहम सबूत भी दर्शाए गए है। नोटिस का जबाब 6 अप्रैल तक देना होगा। जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

 अवैध उत्खनन मामले में आरोपी पर 56 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, ट्रक और जेसीबी भी जब्त करने के आदेश

पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन सहित भंडारण के मामले में कलेक्टर ने आरोपी पर 56 करोड़ 60 लाख 29 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया है। जी हां, आपने सही सुना। कलेक्टर अरविंद दुबे ने अवैध उत्खनन के आरोपी पर यह भारी भरकम जुर्माना लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

फावड़ा लेकर अस्पताल में घुसा युवक: कर्मचारियों से की हाथापाई,  फिर शौचालय की छत पर चढ़ मचाया हंगामा

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। हाथ में फावड़ा लेकर युवक अस्पताल में घुस आया। युवक को देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहां भर्ती मरीजों के बीच दहशत का माहौल बन गया। युवक यही नहीं रुका, अस्पताल के अंदर उत्पात मचाने के बाद वह फावड़ा लेकर अस्पताल कैम्पस के सुलभ शौचालय की छत पर चढ़ गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूपी से हो रहा आतंकियों का सफायाः मुख्तार अंसारी की मौत पर प्रवीण तोगड़िया बोले- बुलडोजर ही शांति का प्रतीक

मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो बन चुका है अब पारी काशी और मथुरा की है। उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से अब आतंकवाद का सफाया होने लगा है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अब धीरे-धीरे पूरे देश से आतंकवादियों का सफाया हो रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने का मामला: क्राउड फंडिंग से चुनाव लड़ेगी पार्टी

कांग्रेस इस बार क्राउड फंडिग कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसे लेकर मध्य प्रदेश में एक वोट एक नोट अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत 31 मार्च को भोपाल से होगी। इस अभियान की शुरुआत पीसीसी चीफ जीतू पटवारी करेंगे। कांग्रेस नेता संगठन के खाते सीज करने का मुद्दा मतदाता तक ले जाएंगे। कल सुबह 11:30 न्यू मार्केट में व्यापारियों से एक वोट, एक नोट मांगेंगे। भोपाल के न्यू मार्केट से अभियान शुरू होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

वृद्ध महिला की हत्या: रोटी बनाने वाले चिमटे से सिर पर किया वार, पुलिस ने रखा 30 हजार का इनाम  

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में घर पर अकेली रह रही वृद्ध महिला की रोटी बनाने वाले चिमटे से वार कर  हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे शहडोल जोन के ADGP डीसी सागर ने आरोपी के सुराग बताने पर 30 हजार के इनाम की घोषणा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आबकारी अधिकारी को वर्दी में डांस करना पड़ा महंगा, Excise कमिश्नर ने किया निलंबित

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी को वर्दी में डांस करना महंगा पड़ गया. वर्दी में शराब दुकान के पास डांस करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, सहायक आपकारी अधिकारी विकास तिवारी का एक वर्दी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. जिसकी जांच करने के बाद सहायक आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H