MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 3 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन छात्रों को देंगे तोहफा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान दौरे से लौटने के बाद तुरंत फैसले लेकर उस पर अमल कर रहे हैं। सीएम ने कल रविवार मेघावी बच्चों को लैपटॉप और स्कूटी देने का ऐलान किया। इसके अगले दिन तारीख भी सामने आ गई। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- MP में टॉपर्स को मिलने वाली स्कूटी और लैपटॉप पर सियासत: उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा, बजट को लेकर भी उठाए सवाल
पूर्व सांसद ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया पाखंडी
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) पर भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद (Former MP) ने विवादित बयान दिया है। अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) ने धीरेंद्र शास्त्री को पाखंडी बता दिया। साथ ही उन पर ब्राम्हणवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर
घर में घुसकर युवती के साथ गैंगरेप
मध्य प्रदेश के भोपाल में युवती के साथ गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों ने घर में घुसकर लकड़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। हद तो तब हो गई जब वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक बार फिर आरोपियों ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना से आहत युवती ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः बीजेपी विधायक के भाई ने अपने बेटे को मारी गोली, मौत की अधिकृत पुष्टि नहीं
बालाघाट में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
मध्य प्रदेश में पुलिस की सक्रियता से नक्सली लगातार कमजोर हो रहे हैं। इसी कड़ी में बालाघाट में नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया और बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाया गया डंप बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर
बौद्ध कथा में हिंदू देवी-देवताओं को कहा अपशब्द
मध्य प्रदेश के उमरिया में बौद्ध कथा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। मुख्य कथा वाचक आर एल बौद्ध ने भगवान को ‘बलात्कारी’ और चोरी करवाने का ठेकेदार जैसे विवादित शब्द का प्रयोग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल के ससुर बालक दास पटेल ने किया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचक और आयोजनकर्ताओं पर FIR दर्ज हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
स्कूल संचालक के घर 80 लाख की लूट
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल संचालक के चौकीदार को बंधक बनाकर घर से 80 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के दौरान परिवार शादी में गया हुआ था। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
मंदिर में प्रसादी खाने से 200 लोगों की बिगड़ी तबीयत
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां करैरा तहसील के ग्राम पंचायत मामोनी कला ग्राम में स्थित मंदिर पर भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आयोजित भंडारा का खाना खाने के बाद लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
धार भोजशाला मामले की सुनवाई 17 फरवरी को
मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी धार के भोजशाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 फरवरी 2025 की तारीख तय की है। मामले में याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बताया कि हाईकोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश हो चुकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कार्रवाई करने पर रोक लगा रखी है। उन्होंने मांग की है कि इस रोक को हटाया जाए और हाईकोर्ट को आगामी निर्देश दिए जाएं। पढ़ें पूरी खबर
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामला
लोकायुक्त पुलिस कस्टडी में परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की कल रिमांड पूरी हो रही है। इस बीच सौरभ के करीबियों पर भी अब जांच का दायरा बढ़ सकता है। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश के CM सहित ED, IT को शिकायत की है। उन्होंने सौरभ के रिश्ते में जीजा विनय हासवानी की चल अचल संपत्ति की जांच की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें