MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 31 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ मोहन ने किया वीर भारत संग्रहालय का भूमि-पूजन

श के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में कोठी महल पर युगयुगीन भारत के कालजयी महानायकों की तेजस्विता की महागाथा का वर्णन करने वाले ‘वीर भारत संग्रहालय’ का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, वीर महापुरुषों की गौरव गाथाओं का संकलन उज्जैन के वीर भारत संग्रहालय में होगा। पढ़ें पूरी खबर

1 अप्रैल से उज्जैन सहित 17 धार्मिक नगरों में बंद होंगी 47 शराब दुकानें

मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से उज्जैन सहित 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी होने जा रही है। उज्जैन की निगम सीमा की 17 दुकानें, 11 होटल-रेस्तरां बंद होंगे। 17 नगरों में 47 शराब दुकानें बंद होंगी। हालांकि खुद के पीने के लिए शराब रखी जा सकेगी। राजस्व की भरपाई जिले की दूसरी दुकानों से होगी। पढ़ें पूरी खबर

मेरा बेटा अवैध रेत में दोषी निकला तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा

अवैध रेत खनन मामले में लगातार आरोप-प्रत्यारोप झेल रहे मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने मीडिया के सामने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं। अवैध रेत के जिस डंपर को मेरे बेटे बंकू का बताया गया, मैं कहता हूं कि, चाहे किसी भी एजेंसी से जांच करा लीजिए, अगर मेरा लड़का दोषी निकला तो मैं तत्काल राजनीति से सन्यास ले लूंगा। पढ़ें पूरी खबर

ईद पर फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे बैनर

ईद-उल-फितर का पवित्र त्योहार सोमवार को देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी यह त्योहार खास धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह, जामा मस्जिद और मोती मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई और देश में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ की गई। वहीं इस दौरान मस्जिद के बाहर फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर भी दिखाई दिए। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराने वालों को VD शर्मा ने बताया देशद्रोही, कहा- देश में तिरंगा, भगवा के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं फहरेगा

स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार 1 अप्रैल से दोपहर में स्कूलों को नहीं लगाया जाएगा। प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक सुबह 9 से दोपहर 01 बजे तक स्कूल संचालित होंगे। वहीं कक्षा 3 से 12वीं तक सुबह 8 से 1:30 बजे तक स्कूलों को संचालित किया जाएगा। ज़िला शिक्षा अधिकरी ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

हादसे में 4 दोस्त की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा में आज ईद (Eid 2025) के मौके पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाइवा और बाइक की भिड़ंत में 4 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिछ गई। घटना गुढ़ थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन में आग का तांडव, धुआं उठता देख यात्रियों में मची चीख-पुकार

बिजली बिल का 93 प्रतिशत सब्सिडी भरेगी सरकार

मध्य प्रदेश सरकार कृ‍‍षि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों का 93 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में वहन करेगी. यह बयान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिया है. प्रदेश में बिजली की नई दरें तय हो गई हैं. मप्र विद्युत नियामक आयोग ने मौजूदा बिजली की दर में 3.46 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यह दर अप्रैल 2025 यानी कल से लागू होगी. घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये तक बढ़ाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

महाकाल के दर पहुंची सिंगर श्रेया घोषाल

मध्य प्रदेश  के उज्जैन (Ujjain) में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की सुबह प्रसिद्ध  गायिका श्रेया घोषाल पहुंची। वे यहां दो घंटे तक मंदिर में रहीं और भस्म आरती में शामिल हुई। बाबा के दर्शन और पूजा कर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया। भस्म आरती में शामिल होने और पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव वे अपने शब्दों से बयां नहीं कर सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर

100 आदिवासियों का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन!

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 100 आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठन ने इसकी शिकायत थाने में की है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है। पूरा मामला रांझी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर

मोनालिसा की फिल्म का डायरेक्टर रेप केस में अरेस्ट

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) को फिल्म का ऑफर देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेपिस्ट निकला है। मोनालिसा को फिल्म में काम देने का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H