MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

5 हजार करोड़ का कर्ज लेगी राज्य सरकार

मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। 11 साल और 19 साल के लिए सरकार आरबीआई से कर्ज लोन लेगी। 3 महीने में तीसरी बार होगा जब आरबीआई से इतनी बड़ी राशि की मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रसाद का पैकेट बदलेगा

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद का पैकेट बदला जा रहा है। अब इस पैकेट पर महाकाल मंदिर की तस्वीर और ओम का चिन्ह नहीं दिखेगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए मंदिर समिति को 3 महीने का समय दिया था। हालांकि मंदिर समिति ने कोर्ट से इस आदेश पर अमल के लिए समय मांगा था। मंदिर समिति के इस फैसले के बाद प्रसाद के पैकेट को लेकर चर्चा में है। पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर धाम में खाद्य विभाग का छापा

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम की दुकानों और रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग की टीम रेड मारा है. जिससे दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया है. टीम ने 10 प्रसाद की दुकानों सहित 2 होटलों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं, जिसे जांच के लिए भी भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी गोली

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

ड्रग्स मामले में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1841 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में कांग्रेस ने सवाल उठाया हैं। पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है। जिसमें उप मुख्यमंत्री भी शामिल है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने का मामलाः भोपाल को बनाना चाहते थे प्रोडक्शन का गढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में सप्लाई की थी प्लानिंग, UK और दुबई तक कनेक्शन

इसे भी पढ़ें- MD ड्रग्स फैक्ट्री मामलाः कांग्रेस ने डिप्टी सीएम देवड़ा पर लगाए गंभीर आरोप, PM -CM को पत्र लिखकर जांच की मांग, BJP का पलटवार- कांग्रेस अपने अंदर झांक कर देखें

Jabalpur Hotel Blast Case

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आलीशान होटल में हुए ब्लास्ट मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में फायर डिपार्टमेंट अधिकारी से लेकर पीआईयू, आईओसीएल, गेल के टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल होंगे। यह पांच सदस्य कमेटी इस बात की जांच करेगी कि हादसा आखिर कैसे हुआ, किन परिस्थितियों में ब्लास्ट हुआ और उसके लिए कौन जिम्मेदार है? रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता की गोली लगने से मौत

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बीजेपी नेता की गोली लगने से मौत हो गई है। बेडरूम में उनका शव मिला है। पास में ही एक पिस्तौल भी मिली है जिससे गोली लगने से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है। सबसे बड़ा यवाल यह है कि क्या उसने गोली मारकर आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर दी? पढ़ें पूरी खबर

पंखिड़ा गरबा समारोह से 5 गैर हिंदू युवक गिरफ्तार

 मध्यप्रदेश के गुना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कस्तूरी गार्डन में आयोजित पंखिड़ा गरबा समारोह में पुलिस ने 5 गैर-हिंदू युवकों को गिरफ्तार किया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पढ़ें पूरी खबर

पोहा खाने से मौत!

 मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पोहा खाने के बाद एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्तपाल ले जाया गया है। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि मौत किस वजह से हुई है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

25 से 27 दिसंबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर इस बार 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अखिल भारतीय आर्यु विज्ञान संस्थान यानी एम्स भोपाल के कई डॉक्टर अपनी सेवाएं देने आएंगे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m