आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इंजीनियरों और प्रोग्रामर्स के लिए एक ओपन जॉब कॉल जारी की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि OpenAI की ग्रोथ का स्केल “पागलपन की हद तक बड़ा” हो चुका है, और इसी वजह से उन्हें ऐसे टैलेंटेड लोगों की ज़रूरत है जो इस चुनौतीपूर्ण सफर में साथ दे सकें.

किन स्किल्स की मांग है?

सैम ऑल्टमैन ने खासतौर पर उन लोगों को अपील की है जिनके पास नीचे दी गई विशेषज्ञताएं हैं:

System Performance Optimisation

Compiler Design

Programming Language Development

“अगर आपने कभी सोचा है कि किसी सिस्टम से अधिकतम परफॉर्मेंस कैसे निकाली जाए — तो हम आपसे बात करना चाहेंगे,” ऑल्टमैन ने लिखा.

क्यों खास है यह मौका?

ऑल्टमैन का कहना है कि OpenAI इस समय जिस स्केल पर काम कर रहा है, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अगर आपको इंफ्रास्ट्रक्चर और बहुत बड़े स्केल के कंप्यूटिंग सिस्टम्स में दिलचस्पी है, तो हमारे पास बहुत कठिन और रोमांचक चुनौतियां हैं.

नई फीचर्स का ताबड़तोड़ लॉन्च

इस ओपन जॉब कॉल से कुछ ही घंटे पहले CEO Altman ने बताया कि कंपनी इस हफ्ते कई नए फीचर्स लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में GPT-4o में जो डिफॉल्ट इमेज जेनरेशन टूल लॉन्च हुआ है, उसने वैश्विक स्तर पर धूम मचा दी है – खासतौर पर Studio Ghibli स्टाइल की इमेजेस के चलते.

OpenAI के COO Brad Lightcap के अनुसार, महज़ एक हफ्ते में 130 मिलियन यूज़र्स ने 700 मिलियन से ज़्यादा इमेजेस जेनरेट की हैं.

OpenAI के यूज़र बेस में जबरदस्त बढ़त

Altman ने TED के क्यूरेटर Chris Anderson से बातचीत में बताया कि ChatGPT का यूज़र बेस पिछले कुछ हफ्तों में लगभग डबल हो गया है.

क्या आप तैयार हैं?

अगर आप भी AI, सिस्टम डिज़ाइन, या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के इनोवेशन में योगदान देना चाहते हैं तो OpenAI आपके लिए शानदार अवसर बन सकता है.

“हमें आपकी ज़रूरत है,” ये शब्द Silicon Valley के सबसे बड़े AI नेता की ओर से सीधे निकले हैं — शायद इससे बेहतर टाइम नहीं हो सकता इसमें कूदने का.