मनेंद्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के डंप यार्ड में अचानक भीषण आग लग गई. यह डंप यार्ड सुराना कॉलेज के सामने बनाया गया है, जहां कचरे के ढेर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया.

दमकल कर्मियों ने सतर्कता से काम करते हुए निगम डंप यार्ड में घुसकर आग बुझाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया. इस दौरान तीन दमकल गाड़ियों के जरिए पानी का उपयोग किया गया. आग पर काबू पाते समय आसपास खड़े वाहनों और दुकानों तक इसे फैलने से रोकने में सफलता मिली. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.