अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 50 से अधिक खेतों में आग भीषण आग लग गई. अतरौली के गांव गनियावली और पेंडरा में आज आग लगने से करीब 50 से अधिक किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची, तब करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जानकारी के अनुसार गांव गनियावली में आज दोपहर 12.30 बजे किसान दीपक के नलकूप पर बिजली के तार से शार्ट सर्किट हुआ. जिससे उस खेत के गेहूं की फसल में आग लग गई. हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. एक खेत से दूसरे खेत होती हुई आग कई खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जलाते हुए पेंडरा गांव तक पहुंच गई. किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर खेतों में जुताई कर आग को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी.

इसे भी पढ़ें – Big Accident : पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हादसे में तीन गंभीर

किसानों ने ट्यूबवेल चलाकर खेतों में पानी चलाया और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब बमुश्किल करीब दो बजे आग पर काबू पाया जा सका. सूचना मिलने पर एमएलसी चौ ऋषिपाल सिंह, पवन वर्मा, जिप सदस्य पुष्पेंद्र लोधी, केपी मिस्त्री, बोधपाल सिंह आदि मौके पर पहुंचे और किसानों के नुकसान की जानकारी ली.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक