Adani Group Loan News: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी के सितारे जो नाले में गिर गए, उसके बाद से चमक नहीं पाए हैं. अदाणी समूह की कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज द्वारा कर्ज चुकाने को लेकर किए गए दावों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी समूह से इस मामले पर जवाब मांगा है.

एनएसई ने कर्ज भुगतान के दावे को लेकर अडाणी इंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण मांगा है. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के कर्ज चुकाने को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल उठाए गए थे, जिस पर NSE ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने भी कई बातों को लेकर कंपनी से अलग से जवाब मांगा है.

‘द केन’ की रिपोर्ट पर उठे सवाल

पोर्ट टू एनर्जी सेक्टर में काम कर रहे अडानी ग्रुप के कर्ज चुकाने को लेकर ‘द कैन’ की एक रिपोर्ट में कई सवाल खड़े किए गए हैं. रिपोर्ट में ग्रुप के दावे को खारिज करने वाली कई दलीलें भी दी गई हैं. यह भी पूछा गया है कि क्या अडाणी समूह ने वास्तव में अपना 2.15 अरब डॉलर का कर्ज चुका दिया है?

अदानी समूह ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि उसने 2.15 अरब डॉलर के शेयर-समर्थित ऋण का पूर्ण पुनर्भुगतान किया है. इसे उन्होंने 31 मार्च 2023 की समयसीमा से पहले ही पूरा कर लिया है. ‘द केन’ की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के इस दावे का खंडन किया गया है.

अदाणी ग्रुप ने आधा-अधूरा कर्ज चुकाया

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज चुकाने के बावजूद बैंकों के पास गिरवी (जमानत) के रूप में गिरवी रखे गए अडानी समूह के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा अभी तक वापस नहीं किया गया है. जबकि आमतौर पर बैंक लोन चुकाने के तुरंत बाद शेयर जारी कर देते हैं. ‘द केन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि वास्तव में अडानी समूह ने कर्ज का पूरा भुगतान नहीं किया है, लेकिन कार्रवाई से बचने के लिए और अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए आंशिक भुगतान किया है, यानी केवल आधा कर्ज लौटाया है.

अडानी के 10 शेयरों में गिरावट रही

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मंगलवार को अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट आई. अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इससे पहले शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप ने अपने शेयरों की वैल्यू बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने और अकाउंटिंग फ्रॉड करने का दावा किया था, तभी से अदाणी ग्रुप की हालत खराब है.

इसे भी पढ़ें –