रायपुर. राज्य सरकार ने भले ही युवाओं की सेहत को देखते हुए प्रदेश में हुक्का पर प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन राजधानी समेत पूरे प्रदेश के हुक्का बारों में युवाओं को अब भी हुक्का बेधड़क परोसा जा रहा है. ऐसा नहीं है कि  इसकी जानकारी पुलिस और हुक्के पर कार्रवाई करने वाले अमले को नहीं है, लेकिन बावजूद इसके राजधानी में हुक्के का ये खेल देर रात से शाम के बाद तड़के सुबह तक चल रहा है.

जहां हुक्का परोसा जा रहा है वहां नाबालिग भी हुक्का पीने पहुंच रहे है और हुक्का बार के संचालक उन्हें भी हुक्का पिला रहे है. लल्लूराम डॉट कॉम ने राजधानी में देर रात तक हुक्का पिलाने वाले बारों की तलाश की.  रिपोर्टर ने युवाओं को हुक्का पिलाने वाला वीडियो भी  बनाया है. लल्लूराम डॉट कॉम के पास ये वीडियो भी मौजूद है, लेकिन हम ये वीडियो अपने पाठकों को इसलिए नहीं दिखा रहे है क्योंकि इसमें नाबालिग भी मौजूद है.

राजधानी के Buzz cafe हुक्का बार में देर रात पुलिस ने दी दबिश, मौके पर मिले नाबालिग बच्चे, मालिक हिरासत में…

अब बताते है आपको वो खेल की राजधानी में ये हुक्का कैसे युवाओं को परोसा जा रहा है

वीआईपी रोड के 3 किंग्स हुक्का पैलेस में शुक्रवार रात करीब 1.30 हम वहां पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद हमने देखा कि हुक्का बार बाहर से दिखने में तो बंद था. लेकिन अंदर का दृष्य कुछ और ही था. यहां गेट में चैन से ताले भी लगे हुए थे. लेकिन जब हमने वहां दो बाउंसरों को देखा तब ये शंका हुई कि जब कैफे में ताले लगे हुए है तो वहां बाउंसरों की जरूरत क्या है ? बस इसके बाद हमने भी अंदर जाने का जुगाड़ जमाया. थोड़ी देर आना-कानी करने के बाद बाउंसरों ने हमे अंदर जाने दिया, जैसे ही हम अंदर पहुंचे हमारी आंखे फंटी की फंटी रह गई, क्योंकि अंदर करीब 30 से ज्यादा युवा बीयर-शराब और हुक्का पी रहे थे. इसमें कई मासूम बच्चे और लड़कियां भी थी. इसके अलावा टेक ए ब्रेक कैफे में भी हम पहुंचे यहां भी हुक्का बेखौफ पिलाया जा रहा था.

पुलिस को दे सूचना

यदि आप भी अपने आस-पास कही हुक्का बार चलते देख रहे है तो आप 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दें.