प्रयागराग। प्रयागराज शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में तेजी से चल रहे हुक्काबार में नशे के आगोश में युवा तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी इस शातिर हुक्का बार संचालकों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी के तहत प्रयागराज में डीसीपी नगर ने गोपनीय तरीके से रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार के खेल का भंडाफोड़ करते हुए राजरूपपुर पुलिस चौकी के पास हुक्काबार को पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन संचालक चकमा देकर फरार हो गया। इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए धूमनगंज थाना प्रभारी से जवाब भी मांगा गया है।

4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

धूमनगंज के राजरूपपुर क्षेत्र में हुक्काबार के चलने की जानकारी काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थी। जिसके बाद डीसीपी नगर आईपीएस दीपक भूकर ने मामले को गंभीरता से लिया। इसी बीच राजरूपपुर चौकी के पास हुक्काबार संचालित होने की जानकारी मिली। एडीसीपी नगर सरवणन टी को गोपनीय ढंग से मौके पर भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। देर रात 8 बजे एडीसीपी मौके पर पहुंचे। जहां केजीएफ नाम से हुक्काबार धड़ल्ले से चल रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें शहबाज, फरहान, अदनान, वंश मल्होत्रा शामिल हैं। जांच में जानकारी मिली कि संचालक गुफरान मौके से भाग निकला है।

इसे भी पढ़ें- UP के इन जिलों में NIA की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में मारा छापा

थाना पुलिस को भी नहीं लगी भनक

दरअसल इस छापेमारी की कार्रवाई को इतना ज्यादा गोपनीय रखा गया कि इसकी सूचना धूमनगंज थाना पुलिस को भी नहीं थी। 4 लोगों के गिरफ्तार होने की सूचना मिलने के बाद ही धूमनगंज थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी चारों गिरफ्तार आरोपियों व बरामद हुक्का और अन्य सामान को थाने पर लेकर आए। क्षेत्राधिकारी धूमनगंज एनएन सिंह की ओर से भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद चौकी प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई।

इसे भी पढ़ें- अक्षय प्रताप पर हुई FIR पर राजा भैया बोले- अपने छोटे भाई के साथ हूं, नहीं हुई कोई धोखाधड़ी

इन्हें किया सस्पेंड

डीसीपी नगर दीपक भूकर के मुताबिक पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से 13 हुक्का, पाइप व भारी मात्रा में फ्लेवर व अन्य सामान बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया लापरवाही की बात सामने आने पर चौकी प्रभारी महेश मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य को स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसे भी पढ़ें- Crime News : युवक ने चॉकलेट देने के बहाने 8 साल की मासूम को ले गया, फिर रेप के बाद उतारा मौत के घाट

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक