India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO ने बातचीत की और दोनों पक्षों में शाम 5 बजे से पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमति बनी. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है. मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

तो दुनियां के नक्शे से मिटा देंगे- हम प्रवक्ता

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर बिहार में नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने भारत पाकिस्तान के सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कड़े संदेश के साथ भारत ने सीजफ़ायर पर सहमति जताया है. पाकिस्तानके गिड़गिड़ाने के बाद लहूलुहान होने के बाद पूरी दुनियां के सामने घिघियाने के बाद भारत ने कहा कि आगे से किसी भी तरह के आतंकवादी घटना को युद्ध माना जाएगा. किसी क़ीमत पर हम छोड़ने वाले नहीं हैं. आगे से पाकिस्तान ने ऐसी कोई साजिश या हरकत की तो दुनियां के नक्शे से मिटा देंगे.

हम पर युद्ध थोपा गया- मनोज झा

वहीं, RJD सांसद मनोज झा ने भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति पर कहा कि, मेरा स्पष्ट मानना है कि हिंदुस्तान कभी युद्ध में नहीं घुसा, हम पर युद्ध थोपा गया, लेकिन जब लड़े तो बहादुरी से लड़े. सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम. उन्होंने कहा कि, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जंग नहीं चाहते ठीक है, लेकिन संदेश गया या नहीं? क्योंकि हमें आगे अपने नागरिकों की जान नहीं गंवानी. पूरा देश एकजुट है, संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, सेना के पराक्रम, शौर्य की चर्चा के साथ एक साझा संदेश न सिर्फ पड़ोसी मुल्क बल्कि पूरी दुनिया को दिया जाए.

स्थगित रहेगा सिंधु जल संधि

विदेश मंत्रालय के सूत्र के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से भारत से संपर्क करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बन गई है. इसमें कोई पूर्व-शर्त या बाद की शर्तें नहीं हैं. सिंधु जल संधि स्थगित है. और अन्य सभी उपाय स्थगित हैं. आतंकवाद पर भारत की स्थिति वही है.

ये भी पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री ने रखी सिंदूर का लाज’, ऑपरेशन सिंदूर पर जदयू सांसद ने PM मोदी को लेकर दिया ये बड़ा बयान