शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों की कुंडली ऑनलाइन होगी। दरअसल, प्रदेश सरकार ‘ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम’ की शुरुआत करने जा रही है। इस नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरा सेवा रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इससे अनुकंपा नियुक्ति जैसी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आएगी। एचआरएमएस के जरिए से कर्मचारी की पूरी ‘डिजिटल कुंडली’ होगी। वहीं सरकार ऑफलाइन सिस्टम को अमान्य करेगी।

मध्य प्रदेश में 27 अप्रैल को ‘ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम’ लॉन्च होगा। उच्च स्तरीय चर्चा के बाद एचआरएमएस को लागू किया जा रहा है। इससे सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की सभी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के मामलों का निपटारा तेजी से किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: डेटा प्राइवेसी पर हाईकोर्ट सख्त: केंद्र सरकार के साथ गूगल-माइक्रोसॉफ्ट से मांगा जवाब, मोबाइल में इंस्टॉल एप से निजी जानकारी चोरी का आरोप

एचआरएमएस में कर्मचारी के परिवार की पूरी जानकारी होगी। वेतन वृद्धि, नोटिस से लेकर पोस्टिंग, प्रमोशन, दंड और दिए गए नोटिस की ऑनलाइन कुंडली होगी। विभागीय जांच के प्रतिवेदन भी ऑनलाइन होंगे। इससे कागजी कार्यवाही और दस्तावेज जमा करने की झंझट भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए सख्त कदम, महिला बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को दिए ये निर्देश 

नया अनुकंपा पोर्टल

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक नया अनुकंपा पोर्टल तैयार किया है। 54 विभागों के लिए ट्रेनिंग शेड्यूल भी तय कर दी गई है। आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी पोर्टल पर लगातार मिलती रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H