रायपुर. राज्य मानवाधिकार आयोग की टीम आज राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंची. मानवाधिकार आयोग की टीम के अचानक अस्पताल पहुंचने से कई तरह के कयास लगाये जाने लगे. ये बातें भी कही गईं कि आयोग यहां शिकायत मिलने पर पहुंचा है.
हालांकि मानवाधिकार आयोग की इस विजिट को लेकर जब अस्पताल प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की गई. लेकिन प्रबंधन टाल-मटोल करता दिखा.  इस संबंध में जब राज्य मानवाधिकार आयोग से बातचीत की गई तो आयोग ने बताया कि पांच लोगों की टीम ने कार्यवाहक अध्यक्ष एनपी सिंघल के नेतृत्व में अस्पताल का निरीक्षण किया.
इस दौरान सभी वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था, मरीजों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच के साथ ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच भी की गई. टीम सुबह 9.20 मिनट पर टीम अांबेडकर अस्पताल पहुंची थी और 11.15 मिनट तक निरीक्षण चला.
 मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव दिलीप भट्ट ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्थाएं काफी बेहतर हुई हैं. साफ-सफाई की व्यवस्था भी काफी अच्छी है. आयोग अस्पताल प्रबंधन से काफी संतुष्ट नजर आया.