कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए मानव तस्करी (human trafficking) मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। गुमशुदगी (Missing) की रिपोर्ट पर पुलिस जिस महिला की खोजबीन में जुटी थी। वही महिला नाटकीय रूप से थाने पहुंचती है और अपने साथ हुई आपबीती जब उसने बयां की तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

दरअसल जबलपुर के गोरखपुर इलाके की रहने वाली महिला ने बताया कि 3 माह पहले इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया और उसे अपने साथ ले जाकर एक लाख में उसका सौदा कर दिया। जिस शख्स ने उसे खरीदा वह उसे टीकमगढ़ लेकर गया और वहां उसके साथ शादी की और जब उसे पता चला कि महिला गर्भवती है, तो उसने 50 हजार रुपए में दूसरे शख्स को बेच दिया।

MP: बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी गाने पर पिस्टल लहराकर की हवाई फायरिंग, सांसद के प्रतिनिधि का VIDEO VIRAL

दो-दो बार खरीदी-बिक्री का शिकार हुई जबलपुर की महिला को जब मौका मिला, तो भागकर टीकमगढ़ से जबलपुर पहुंची और पुलिस के पास पहुंचकर अपना दर्द बयां किया। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जबलपुर और टीकमगढ़ से 6 लोगों की गिरफ्तारी की है। जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों से लगातार कड़ी पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार सभी आरोपी मानव तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाते हैं और इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

MP NEWS: लहसुन की आड़ में अफीम की खेती, 30 लाख का नशा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल फोन के जरिए महिलाओं और युवतियों के फोटो भेजकर तस्कर सौदेबाजी करते हैं। पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानव तस्करी के मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती है। मानव तस्करी के पूरे मामले की जांच कर रही गोरखपुर पुलिस के मुताबिक इस गिरोह की जड़े जबलपुर के अलावा टीकमगढ़ और प्रदेश के दूसरे शहरों के साथ ही कई और प्रदेशों तक में फैला हुआ है। जबलपुर और आसपास के जिलों की लड़कियां उन शहरों और राज्यों में सप्लाई की जा रही है जहां महिलाओं का अनुपात काफी कम है।

MP में डॉक्टर पर हमला, लगे 25 टांके: धारदार हथियार से काट दिया कान और गर्दन, ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

मानव तस्करी का यह गिरोह दलालों के जरिए लड़कियों का सौदा करता है। पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में गिरोह से जुड़ी कई जानकारियां तो सामने आएंगी। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े कई बड़े चेहरे भी बेनकाब होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus