संतोष गुप्ता,जशपुर।  जिले के लोदाम चौकी में मानव तस्करी का मामला सामने आ रहा है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित लोग राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव के पास पहुंचे. गांव के लोगों ने सांसद को लापता लोगों की खोजबीन कराने की मांग की है.

दरअसल इस पूरे मामले में गाँव की महिला प्रमिला देवी ने रिपोर्ट की है कि जशबीर चौहान नाम के युवक, जो कि रातिया गांव का रहने वाला है, ने तीन दिन पहले ही गांव के पांच लोगों को 13000 रूपए मासिक वेतन दिलाने के नाम पर कर्नाटक राज्य के बेल्लारी जिला ले गया. जिसके बाद आरोपी ने परिजनों को फोन पर बताया कि रेल से जाते समय दो लोग राजूराम और धनेश्वर भगत बीच में कहीं ट्रेन से उतर गए जो कि लापता हैं.

प्रमिला का कहना है कि जशबीर चौहान की बातों पर विश्वास नहीं कि लोग लापता हुए हैं, जरूर यह मानव तस्करी का मामला होगा. लोगों ने सासंद रणविजय सिंह से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

वहीं राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि – इस क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं, क्षेत्र में इस तरीके की शिकायत लगातार आ रही है. इससे पहले भी कुछ मानव तस्करी के मामले सामने आए हैं जिनको हमने सालेम, बंगाल और मुंबई के अलग अलग जगहों से रेस्क्यू कर बचाया है.  इस मामले में मैंने  एसपी को पत्र लिखकर तत्काल एक्शन लेने को कहा है. .