कैलाश जायसवाल,रायपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में तब हड़कंप मच गया जब यहां आमरण अनशन पर बैठीं सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया. इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अस्पताल परिसर में जमा होने के बाद काफी तनावपूर्ण स्थिति बन गई.

ये कार्यकर्ता अस्पताल में अपने प्रांताध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी और पद्मा साहू को लेने पहुंचे थे. जिन्हें बीती रात उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में उन्हें छुट्टी नहीं दी गई. और​ फिर सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने पदाधिकारियों को छुड़ाने अस्पताल पहुंच गये. जहां उन्होंने सरकार सहित अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये सभी कार्यकर्ता अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गये. खबर लिखे जाने तक प्रांताध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी व पद्मा साहू को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई थी.

धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल जहां 37वे दिन भी जारी है, वही सरकार ने इनके मामले को सुलझाने के लिए समिति गठन करने की बात कही है.