रायपुर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिया के हाथों आज समाज कल्याण विभाग द्वारा बालोद के जिला अस्पताल परिसर में आयोजित मेगा शिविर में सैंकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए. शिविर में मंत्री भेडिया ने सामर्थ्य विकास योजना के अंतर्गत 14 दिव्यांगजनों को सामान्य ट्रायसायकल, दो दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल और 19 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान की. मंत्री भेडिया ने मिशन गुंज योजना के अंतर्गत दो दिव्यांगजनों को स्मार्टफोन, तीन दिव्यांगजनों को टैबलेट, सामर्थ्य विकास योजना के अंतर्गत ही तीन दिव्यांगजनों को ए.डी.एल. किट एवं सेल फोन, दस दिव्यांगजनों को एम.आर. किट का वितरण किया.

मंत्री भेडिया ने निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 5 दिव्यांगजनों को चेक, क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के अंतर्गत चार दिव्यांगजनों को शिक्षा प्रोत्साहन राशि का चेक, छ.ग. निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के तहत उत्थान सब्सिडी की छूट राशि का चेक, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत दस हितग्राहियों को बीस-बीस हजार रूपए के चेक, तृतीय लिंग कल्याणार्थ कार्यक्रम के तहत 5 तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को पहचान पत्र और चार दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान किए.

मंत्री भेडिया ने शिविर में उपस्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को शाल, श्रीफल, सेनेटाइजर और मास्क प्रदान कर सम्मानित किया. शिविर को सम्बोधित करते हुए मंत्री भेडिया ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया. संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने भी शिविर को सम्बोधित किया.

इसके अलावा मंत्री अनिला भेडिया ने आज जिला अस्पताल परिसर बालोद में आयोजित मेगा शिविर में स्वर्गीय रविन्द्र कुमार भेडिया की स्मृति में स्वास्थ्य विभाग जिला बालोद को 5 नग डीप फ्रीजर प्रदान किया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus