सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। देशव्यापी आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों पर संकट के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ आंदोलन” 14 दिसंबर को करने वाली है. जिसमें में शामिल होने हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. कुछ ही देर में सभी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. आंदोलन में छत्तीसगढ़ से 7000 से अधिक कांग्रेसी शामिल होंगे.

भारत बचाओ आंदोलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश सरकार के मंत्री, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत तमाम पार्टी के विधायक और आला-नेता भी शामिल होंगे. मंदी के कारण छोटे व्यापार-उद्योग की बुरी हालत, अर्थव्यवस्था के बदहाली के खिलाफ कांग्रेस का यह आंदोलन है. केन्द्र सरकार के किसान विरोधी रवैये और आर्थिक मोर्चे पर विफलता के खिलाफ पूरे देश में और छत्तीसगढ़ में भी गहरी नाराजगी है.

 

जिसके लिए आज एक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है जो 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे दुर्ग से रवाना होकर 10.50 बजे रायपुर, 12 बजे तिल्दा, 12.30 बजे भाठापारा, 3 बजे उसलापुर, 4 बजे करगी, 5.30 बजे पेण्ड्रा, 6.25 बजे अनुपपुर, 7 बजे शहडोल, 10.20 बजे कटनी होकर 13 दिसंबर दोपहर 3 बजे सफदरजंग स्टेशन पहुंचेगी. शेष किसान एवं कांग्रेसजन अन्य साधनों से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने बताया दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को भारत बचाओ रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें भारत के कोने कोने से कांग्रेस के नेता मंत्री कार्यकर्ताओं सदस्य भारत बचाओ रैली में शामिल होंगे जिसमें छत्तीसगढ़ से इस स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 7 हज़ार कार्यकर्ता सदस्य पदाधिकारी रवाना हो रहे हैं. कल सुबह से प्रदेश के सभी बड़े नेता मंत्री रवाना होंगे
छत्तीसगढ़ ये धान ख़रीदी का मुद्दा भारत बचाओ रैली में गूंजेंगी साथ ही देश भर में व्याप्त मंदी और हाल ही में पास भारतीय नागरिकता बील को लेकर ज़ोर शोर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा  मंत्री लखमा ने कहा कि मोदी सरकार लगातार देश को ठगने के काम कर रही है जनता को लूटने का काम कर रही है जन विरोधी नियम बना कर उद्योगपतियों को फिर को लाभ पहुँचाने का काम कर रही है इसके विरोध में रैली है.

तो वहीं अब अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने बताया कि दुर्ग से ट्रेन रवाना हो गई है. रायपुर उसे बिलासपुर होते हैं सभी कार्यकर्ताओं को लेकर दिल्ली पहुँचेगी.  कुछ लोग दिल्ली पहुँच चुके हैं कल कुछ और पहुंचेंगे इस तरह लगभग 7000 से ज़्यादा आज कार्यकर्ता रवाना हो रहे हैं. ये रैली केंद्र सरकार नीति निर्णय के ख़िलाफ़ है.