रायपुर. निराश्रितों की पेंशन वृद्धि की आंदोलन को लेकर रायपुर में हुए धरना प्रदर्शन में महासमुंद शहर से लगभग 500 से अधिक निराश्रितों ने भाग लिया। सभा स्थल से विधायक डॉक्टर चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक एवं बंगाल में निराश्रितों निराश्रितों को सम्मानजनक पेंशन दिया जाता है जिससे उनको अपने जीवन यापन में थोड़ी बहुत सहूलियत होती है आज जो यहां धरना स्थल पर पहुंचे निराश्रित बंधु जो है उन्होंने राष्ट्र निर्माण में रेजा का कुली का काम किया सड़क पुल पुलिया का निर्माण किया और देश निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया आज उनकी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह मेहनत का काम कर सके जिन मजदूरों ने राष्ट्र निर्माण में अपने जीवन का एक बहुमूल्य समय लगाया है आज उन की देखरेख की जिम्मेदारी सरकार की है आज छत्तीसगढ़ में मिलने वाला पेंशन 300 से साडे ₹300 है जिससे उनका खर्च भी नहीं चल पाता अगर कहीं कोई निराश्रित किसी चाय की दुकान में बैठे तो कम से कम चाय समोसे खाने के लायक तो हो आज की परिस्थिति में इतने कम पेंशन में खर्च नहीं चलता।

चोपड़ा ने आगे कहा कि निराश्रित पेंशन कम से कम ₹1000 होनी चाहिए जिससे हमारे बाबा-दाई अपना खर्च उठा सके आज की स्थिति में पेंशन लेने आने जाने में ही सौ रुपए करीब खर्च हो जाता है बचे ₹200 से उससे महीना कहां चलने वाला है जिस समय पेंशन प्रारंभ किया गया था उस समय ₹50 की वैल्यू बहुत अधिक थी लेकिन आज की स्थिति में सभी का मूल्य वृद्धि हुई है लेकिन किसी भी प्रकार से पेंशनधारियों के लिए कोई वृद्धि नहीं की गई जिस तरह से महंगाई बढ़ी है उस हिसाब से पेंशनधारियों का पेंशन नहीं बढ़ा। विधायक डॉक्टर चोपड़ा ने कहा कि निराश्रितों के पेंशन वृद्धि में अगर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो आगामी 2 अक्टूबर को निराश्रितों के साथ दिल्ली पहुंच कर जंतर मंतर में धरना दिया जाएगा. विधायक डॉ चोपड़ा के मार्गदर्शन में 2004 में निराश्रित संघ का गठन किया गया उसके उपरांत से ही निराश्रितों के बीच निराश्रित संघ लगातार काम कर रहा है.

निराश्रित पेंशन बढ़ाने की मांग को मिला जय जयपुर विधायक केशव चंद्रा का समर्थन। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को सफल होने के लिए बधाई देते हुए कहा यह पहला अवसर है कि कोई निराश्रित माताओं बहनों बुजुर्गों को संगठित कर आंदोलन कर रहा है निश्चित रूप से ही इस आंदोलन को शराबबंदी के जितना समर्थन मिलेगा। आयोजित सभा को पार्षद महेंद्र जैन देवी चंद राठी गोविंद सिंह ठाकुर लक्ष्मीकांत तिवारी वाणी तिवारी शोभा शर्मा मोहन साहू रति राम साहू कमला बढ़िया जमुना यादव मथुरा साहू ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन निराश्रित संयोजक हनीष बग्गा ने किया एवं आभार प्रदर्शन निराश्रित संघ अध्यक्ष महेंद्र सिक्का ने किया । इस दौरान प्रमुख रुप से पार्षद देवी चंद राठी महेंद्र जैन निराश्रित संघ अध्यक्ष महेंद्र शिखा संयोजक हनीश बग्गा शोभा शर्मा उत्तर प्रहरे राजू चंद्राकर अरविंद ठाकरे वाणी तिवारी गोविंद सिंह ठाकुर लक्ष्मीकांत तिवारी मोहन साहू पवन साहू लडडी चावला गुरबचन सिंह विक्की गुरु दत्ता कमला बढ़िया महेंद्र मथुरा साहू जितेंद्र साहू वीरेंद्र सोनी रतिराम साहू एवं समाजसेवी निश्चय वाजपेई सहित निराश्रित माताएं बहने एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे