मनीष मारू,आगर मालवा। आगर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम लिंगोड़ा में प्राचीन हनुमान मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष धुलेंडी पर्व पर परंपरानुसार श्रद्धा और विश्वास के साथ अंगारों पर चलते हैं.

‘खलनायक’ ने ली खुद की जान! होली में शराब पीकर मदहोश थे दोस्त, डांस करते समय खुद के सीने में घोंप दिया खंजर, युवक की मौत, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

यह परंपरा यहां सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है. इस परंपरा के पीछे ऐसी मान्यता है कि यहां हनुमान जी से जो मन्नत मांगी जाती है, वह पूर्ण होने पर बच्चे महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलते हैं. दहकते अंगारों पर चलना श्रद्धा और विश्वास का एक अनोखा ही दृश्य है. यहां चूल पर चलने के लिए लिंगोड़ा सहित आसपास के क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

रंगों की तरह मिली भाईचारा: हिंदू- मुस्लिम ने मिलकर खेली सौहार्द की होली, देखिए खूबसूरत VIDEO

धुलेंडी के दिन यहां पर 1 दिन के लिए छोटा सा मेला लगता है, जहां पर छोटे बच्चों के लिए खिलौने और खाने पीने की वस्तुएं मिलती है. बिना किसी भेदभाव के लोग इस आयोजन में शामिल होते हैं. यहां ग्रामीणों में सामाजिक समरसता का एक अनोखा ही माहौल देखने को मिलता है. सभी भाई चारे के साथ एक दूसरे से मिलते हैं और होली का रंग डालकर फाल्गुन होली उत्सव मनाते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus