बिलासपुर। आज प्रदेशभर के सैकड़ों किसान पदयात्रा करके बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे हैं. वे पदयात्रा के तीसरे दिन कल देर रात चकरभाठा पहुंचे थे, जो बिलासपुर हाईकोर्ट से 5 किलोमीटर की दूरी पर था. आज सैकड़ों किसान एनआरडीए को दिए ज्ञापन की कॉपी हाईकोर्ट में देंगे.
बता दें कि 2000 किसान मंगलवार को पदयात्रा पर निकले थे. किसान कयाबांधा नया रायपुर की जमीन के अधिग्रहण के मामले में ज्ञापन सौंपने वाले हैं. किसानों का आरोप है कि अधिग्रहण में नियमों की अनदेखी की गई. गौरतलब है कि राजधानी में नया रायपुर बसाने के लिए हजारों किसानों की जमीन सरकार ने अधिग्रहित की थी. स्थानीय किसानों को विस्थापन नीति का लाभ नहीं मिला. इसके विरोध में मंगलवार को कयाबांधा से पैदल चलकर करीब 2 हजार किसान कल देर रात चकरभाटा पहुंचे.
नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपेन चंद्राकर के नेतृत्व में सभी किसान हाईकोर्ट के सामने न्याय की गुहार लगाने वाले हैं. बता दें कि कयाबांधा की करीब 22 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को 5 हजार 824 किसानों से सरकार ने अधिग्रहित किया. प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा भू अधिग्रहण अधिनियम के तहत विस्थापन का लाभ अब तक नहीं मिला है. किसानों का आरोप है कि सरकार पुनर्वास नीति का पालन नहीं कर रही है, जिसमें अधिग्रहित भूमि का 4 गुणा जमीन, सभी को आवासीय स्थल में डायवर्टेड प्लॉट देने सहित विभिन्न सुविधाएं दी जानी थीं, जो नहीं दी गई है.