श्रवण चौहान,घरघोड़ा. एनटीपीसी घरघोड़ा के तिलाइपाली कोल प्रोजेक्ट के प्रभावित परिवारों ने एक बार फिर एनटीपीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार इन प्रभावितों में एबीवीपी के नेतृत्व में एनटीपीसी के दफ्तर का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कोल प्रोजेक्ट के आसपास के प्रभावित 8 गांवो के सैकड़ो किसान और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे. जिन्होंने जमीन का उचित मुआवजा दिलाने सहित पुर्नवास की मांग की है.

प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि एनटीपीसी द्वारा भू अर्जन के तहत ली गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है और ना ही एनटीपीसी ने उन्हें पुर्नवास का लाभ दिया गया है.किसानों का कहना है कि एनटीपीसी लगातार किसानों की मांगों को अनदेखा कर उनका मानसिक रुप से शोषण कर रहा है.किसानों ने एनटीपीसी की मनमानी के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर करते नारेबाजी की और कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर वे आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

वहीं किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए एनटीपीसी के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. जिससे कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके.इस मौके पर घरघोड़ा के तहसीलदार ने किसानों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया.