मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…

नेपाल के बीरगंज में कर्फ्यू लगने के बाद रक्सौल बॉर्डर पर सैकड़ो लोग फंसे हुए हैं। बिरगंज में कर्फ्यू के कारण रक्सौल बॉर्डर पर फ़सने वालों में 12 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। ये सभी विदेशी नागरिक हंगरी देश के है। गया घुमने के बाद नेपाल के चितवन घुमने जा रहे थे, लेकिन बिरगंज में कर्फ्यू के बाद सुबह 4 बजे से रक्सौल कस्टम के पास ये सभी विदेशी नागरिक फंसे हुए है।

नेपाल एवं भारत के नागरिक भी फंसे

वहीं कई नेपाल एवं भारत के नागरिक भी फंसे है। जिन्हें किसी को नेपाल में घुमने जाना था तो किसी को अपने रिश्तेदारों के यहां जाना था। नेपाल शंकराचर्य के गेट के पास नेपाल पुलिस की तैनाती है। जो नेपाल के अंदर जाने से रोक रहे है। वही नेपाल के अंदर फंसे नागरिक खेतों एवं पगडंडियों के रास्ते भारत में आ रहे है।